नेत्रदान व अंगदान के प्रति जनजागरण बढ़ाना हमारी मुख्य कार्ययोजना : गुप्ता
लायंस क्लब के चुनाव सम्पन्न, गोविंदा गुप्ता अध्यक्ष और शकील चंदेरी सचिव नियुक्तकिए गए

आलीराजपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक 3233 जी-1, रीजन 8, जोन 1 के लायंस क्लब आलीराजपुर की वर्ष 2018 - 2019 की नई कार्यकारिणी का गठन गत दिनों आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अध्यक्ष लायन गोविन्दा गुप्ता एवं सचिव लायन शकील चंदेरी को बनाया गया। इसके अलावा कई नई समितियां भी गठित की गई जो विभिन्न सेवाओं का संचालन करेगी।
वर्षभर की कार्ययोजना तैयार
अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता ने बताया कि रीजन चेयरमैन सपन जैन के सानिध्य में हम वर्षभर की कार्ययोजना लगभग तैयार कर चुके हैं। सभी लायंस साथी एवं प्रशासन सहित अन्य सभी के सहयोग से गरीबों की यथा संभव मदद करना, पर्यावरण सुधार के लिए पौधारोपण, गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क रोजगार का प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य परिक्षण कैम्प के साथ साथ रक्तदान-नेत्रदान एवं अंगदान के प्रति जनजागृत करना हमारा मुख्य ध्येय रहेगा। इसके अतिरिक्त बच्चों में बढ़ रही कैंसर एवं शुगर को लेकर भी जनजागरण एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न टीमों का किया गठन
लायंस क्लब की टीम ने आपसी सहमति पर अपने रचनात्मक कार्य को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए विभिन्न सेवाओ के संचालन हेतु समितियों का भी गठन किया गया, जिसमें स्कूल समिति का लायन शिखा महेश सोमानी, आक्सीजन एवं अंगदान का लायन दिव्या गोविन्दा गुप्ता, चाइल्ड कैंसर व डायबिटीज का लायन सुरभि सपन जैन, पीस-पोस्टर लायन सीमा विनोद सोमानी, क्रीड़ा समिति लायन शिवानी विरेन्द्र भाटिया, रोटी सेवा समिति व नेत्रदान लायन गरिमा आशुतोष दुबे, रक्तदान समिति लायन मुक्ता हिमांशु शाह, स्वागत सत्कार लायन हीरामणि दीपक राठौड़ एवं ईसीजी व पर्यावरण संरक्षण लायन आबिदा चंदेरी को दायित्व देकर वर्षभर कार्य करने हेतु नई कार्ययोजना तैयार की गई।
इन्हें लिया टीम में
संरक्षक लायन भगवती प्रसाद जायसवाल (पिंटू सेठ) लायन संतोष परवाल (मकु सेठ)
अध्यक्ष लायन गोविन्दा गुप्ता
उपाध्यक्ष लायन दीपक राठौर
उपाध्यक्ष लायन आशुतोष दुबे
सचिव लायन शकील चंदेरी
कोषाध्यक्ष लायन विनोद सोमानी
जीएमटी लायन सपन जैन
जीएलटी लायन महेश सोमनी
जीएसटी लायन वीरेंद्र भाटिया
पीआरओ लायन सुरेन्द्र वर्मा
जोइन- लायन कृष्णकान्त पीआरओ बेडिय़ा
संचालक- लायन दिवाकर मंडल केसरे, लायन अरुण गेहलोद व लायन अश्वीन चंदेल
अब पाइए अपने शहर ( Jhabua News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज