scriptशहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित | Mathematics of the market deteriorated due to Corona getting infected | Patrika News

शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित

locationझाबुआPublished: Jun 11, 2020 11:11:26 pm

Submitted by:

kashiram jatav

सुभाष मार्ग निवासी युवक इंदौर में जांच के दौरान संक्रमित मिला था, पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, तीन किमी का दायरा है बफर जोन

शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित

शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित

झाबुआ. सुभाष मार्ग निवासी 38 वर्ष के युवक के इंदौर में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने से सुभाष मार्ग, कस्तूरबा मार्ग से लेकर बोहरा गली तक के हिस्से में आदिवासी कपड़े और गहनों का कारोबार करने वालो का सारा गणित गड़बड़ा गया है। वर्तमान हालातो में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना होगा।
गौरतलब है कि शहर के सुभाष मार्ग, कस्तूरबा मार्ग से लेकर बोहरा गली तक के हिस्से में आदिवासी कपड़ों, गहनों और अन्य सामग्री की दुकान है। चूंकि ये समय आदिवासी समाज में शादी ब्याह का होता है। लिहाजा लॉकडाउन खुलने के बाद सभी व्यापारियों ने अच्छा खासा माल अपनी दुकान में जमा कर लिया था। इस बीच बुधवार शाम को खबर आई कि सुभाष मार्ग निवासी 38 साल का युवक जो कैंसर की जांच के लिए इंदौर गया था। वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे में शाम को ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सुभाष मार्ग पहुंची और
परिवार के सदस्यों के साथ ही कुल 15 लोगों को कोवि ड केयर सेंटर में क्वॉरंटीन के लिए भेज दिया। साथ ही आसपास के एक किमी के हिस्से को कंटेन मेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया। वहीं तीन किमी के हिस्से को बफर जोन बना दिया। इसके चलते अब इस हिस्से में सारी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी है। आवागमन पर भी रोक लगा दिया है। जबकि सुभाष मार्ग, कस्तूरबा मार्ग और आसपास का हिस्सा शहर का सबसे बड़ा आदिवासी वस्तुओं का बाज़ार हैं। ऐसे में इस हिस्से में रहने वाले सारे व्यापारियों के होश उड़ गए। अब अगले 21 दिन तक उनका पूरा कारोबर ही ठप रहेगा। जबकि लॉकडाउन खुलने के बाद आदिवासी समाज में शादियों का मौसम देखते हुए सब ने अच्छा खासा स्टॉक कर लिया था। कस्तूरबा मार्ग के रहवासियों ने तो अपने मोहल्ले को कंटेनमें ट एरिया घोषित किए जाने पर आपत्ति भी दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
सर्वे शुरू, दूध, सब्जी और किराना पहुंचाने के लिए दी जिम्मेदार
सुभाष मार्ग में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आसपास के पूरे हिस्से में गुरुवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर- घर सर्वे शुरु कर दिया है। प्रत्येक सदस्य की जानकारी लेने के साथ ही यह पता किया जा रहा है कि किसी कि सर्दी खांसी या बुखार तो नहीं है। कोई सदस्य हाल ही में बाहर से तो नहीं आया है। सबसे कहा गया है कि यदि किसी भी तरह के लक्षण नजर आए तो तत्काल सूचना दे। गुरुवार को नगर पालिका की टीम ने पूरे क्षेत्र में सैनेटाइजेशन भी किया। इसके अलावा पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र पांचाल ने रहवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घर पर किराना देने के साथ ही सब्जी और दूध के लिए भी अलग-अलग व्यक्तियों को नियुक्त करवाया हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो