शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित
झाबुआPublished: Jun 11, 2020 11:11:26 pm
सुभाष मार्ग निवासी युवक इंदौर में जांच के दौरान संक्रमित मिला था, पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, तीन किमी का दायरा है बफर जोन


शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से बिगड़ा बाजार का गणित
झाबुआ. सुभाष मार्ग निवासी 38 वर्ष के युवक के इंदौर में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने से सुभाष मार्ग, कस्तूरबा मार्ग से लेकर बोहरा गली तक के हिस्से में आदिवासी कपड़े और गहनों का कारोबार करने वालो का सारा गणित गड़बड़ा गया है। वर्तमान हालातो में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना होगा।