scriptMp election 2023: More than Rs 5 crore will be spent till voting in three assemblies | MP Election 2023: 3 विधानसभा में मतदान तक खर्च होंगे 5 करोड़ से ज्यादा ! 40 लाख रुपए तय है सीमा | Patrika News

MP Election 2023: 3 विधानसभा में मतदान तक खर्च होंगे 5 करोड़ से ज्यादा ! 40 लाख रुपए तय है सीमा

locationझाबुआPublished: Oct 29, 2023 03:07:30 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

दिवाली से पहले सज गया चुनावी बाजार हैडिंग......

socialimage1_sudha_may22.png
मध्यप्रदेश चुनाव 2023

सचिन बैरागी, झाबुआ। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक नया बाजार सज गया है। अनुमान है कि झाबुआ जिले में मतदान के दिन 17 नवबर तक 5 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा बाजार में आएगा। ये वो पैसा वो है जो राजनीतिक दल विजय श्री हासिल करने खुलकर खर्च करेंगे। यूं तो चुनाव आयोग ने प्रति उम्मीदवार 40 लाख रुपए की खर्च सीमा तय कर रखी है, लेकिन प्रत्याशियों से लेकर पार्टियां चुनाव में बेहिसाब धन बल का उपयोग करती है। कुछ ऐसे भी नेता हैं जो टिकट घोषित होने से पहले ही शक्ति प्रदर्शन के नाम पर मोटी रकम खर्च कर चुके हैं।अब चुनावी सभा, प्रचार-प्रसार और मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा खर्च करने से चुनावी प्रसार सामग्री के बाजार बूम आएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.