झाबुआPublished: Oct 29, 2023 03:07:30 pm
Ashtha Awasthi
दिवाली से पहले सज गया चुनावी बाजार हैडिंग......
सचिन बैरागी, झाबुआ। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक नया बाजार सज गया है। अनुमान है कि झाबुआ जिले में मतदान के दिन 17 नवबर तक 5 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा बाजार में आएगा। ये वो पैसा वो है जो राजनीतिक दल विजय श्री हासिल करने खुलकर खर्च करेंगे। यूं तो चुनाव आयोग ने प्रति उम्मीदवार 40 लाख रुपए की खर्च सीमा तय कर रखी है, लेकिन प्रत्याशियों से लेकर पार्टियां चुनाव में बेहिसाब धन बल का उपयोग करती है। कुछ ऐसे भी नेता हैं जो टिकट घोषित होने से पहले ही शक्ति प्रदर्शन के नाम पर मोटी रकम खर्च कर चुके हैं।अब चुनावी सभा, प्रचार-प्रसार और मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा खर्च करने से चुनावी प्रसार सामग्री के बाजार बूम आएगा।