scriptसफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं | No shortcut to success | Patrika News

सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं

locationझाबुआPublished: Feb 09, 2020 12:50:21 am

Submitted by:

kashiram jatav

रोजगार मेला : 697 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी

सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं

सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं

झाबुआ. शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कान्तिलाल भूरिया, विशेष अतिथि एसपी विनीत जैन ने किया। भूरिया ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन के साथ दूर-दृष्टि एवं पक्के इरादे के साथ अपने उद्देश्य को पूर्ण कर आगे बढऩे का आह्वान किया।
विशेष अतिथि एसपी जैन ने कहाकि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। समय का प्रबंधन कर विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने पुलिस विभाग में भविष्य में निकलने वाली विज्ञप्तियों की जानकारी दी। अध्यक्षता संस्था प्रमुख डॉ एचएल अनिजवाल ने की।
कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अंजना मुवेल ने अतिथि एवं विद्यार्थियों को कॅरियर मेले की रूपरेखा अवगत कराया। इस अवसर पर भोपाल से आए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूसी पाण्डेय ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एससी-एसटी के छात्रों के लिए इग्नू द्वारा 127 पाठ्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क रखे गए हैं। जो रोजगोन्मुखी पाठ्यक्रम है। इग्नू के परम्परागत व नए दूरस्थ पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। रोजगार मेले में 697 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। मेले में मत्स्य पालन विभाग झाबुआ, जिला व्यापार एवं उद्योग झाबुआ, जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ, प्रतिभा सिन्टेक्स पिथमपुर जिला धार, औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था झाबुआ, कृषि विभाग झाबुआ, बैंक ऑफ बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, उद्यानिकी विभाग झाबुआ ने अपने स्टाल लगाए। विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से चर्चा कर रोजगार के अवसर की जानकारी दी। डॉ. रवि विश्वकर्मा, प्रो. पंकज कुमार बारिया, डॉ. हरिओम अग्रवाल, डॉ. संगीता मसानी भाबोर ने विद्यार्थियों प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.सी. सिन्हा, डॉ संजू गांधी, शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एससी जैन, प्रो मंजुला गिरवाल, डॉ उषा पोरवाल, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ आर.एस. अजनार, डॉ. बी.एस. अखंड, प्रो जे.एस. भूरिया, डॉ वी.एस. मेड़ा, प्रो रीना गणावा, डॉ रीता गणावा, प्रो पीएस डावर, डॉ राजेन्द्र परमार, डॉ अंजना अलावा, प्रो रंजना रावत, डॉ राजू बघेल, बस्सो पनरिया, डॉ लोहार सिंह ब्राहम्णे, डॉ. सुकली डावर उपस्थित रहे। संचालन डॉ. प्रदीप कटारा ने व डॉ. गोपाल भूरिया ने किया। आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गीता दुबे ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो