scriptछात्राओं को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ | Pledge of environmental protection administered to female students | Patrika News

छात्राओं को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

locationझाबुआPublished: Nov 16, 2019 11:23:07 pm

Submitted by:

kashiram jatav

शा. कन्या महाविद्यालय में ईको क्लब अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान

छात्राओं को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

छात्राओं को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

झाबुआ. शासकीय कन्या महाविद्यालय में इको क्लब अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्या?यान का आयोजन हुआ। इसमें प्राचार्य सीएस चौहान ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। साथ ही पॉलीथिन के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। छात्राओं ने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को लेकर अपने विचार रखें। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की शपथ ली।
प्रदूषण के बारे में बताया
डॉ.प्रीति समदरिया ने पर्यावरण संरक्षण के साथ जल प्रदूषण पर विस्तार से अपने विचार रखें। डॉ. लोकेंद्र झाला ने पर्यावरण संरक्षण के व्यावहारिक पहलूओं पर प्रकाश डाला। डॉ. बीएस बघेल ने छात्राओं को ध्वनि प्रदूषण के संबंध में जानकारी दी। इको क्लब प्रभारी डॉ. प्रकाश अलंसे ने वायु प्रदूषण पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ.प्रभावती कोठारी, डॉ.अनुपम सक्सेना, राजेश पाल, जयश्री जोशी आदि उपस्थित थे।
फू ड पाइजनिंग रोकने के प्रयास किए जाएं
झाबुआ. सांसद रतलाम गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक हुई।
बैठक में कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप शर्मा, विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, नामांकित प्रतिनिधि सेवली परमार, आरती भानपुरिया, दिनेश अमलियार, कालूसिंह टोकरिया, अंजू मेंडा, सोहन सिंगार आदि उपस्थित थे। डामोर ने विभागों की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से की गई। मनोनीत सदस्य आरती भानपुरिया द्वारा ग्राम हड़मतिया में मध्याह्न भोजन के कारण बच्चों को फू ड पाइजनिंग हुआ था, इस तरह की पुनरावृत्ति न हो ऐसे प्रयास किए जाएं। मनोनीत सदस्य सुशीला प्रेमचंद भाबोर ने ग्रामों में अधिक से अधिक हैंडपम्प लगाए जाने की मांग की। गुमानसिंह डामोर ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि शासन के विभिन्न विभागों की योजना जनसामान्य की सुविधा के लिए बनाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो