ट्रॉले पर से पोकलेन गिरी, दबने से किशोर का पैर कटा
बख़तपुरा में ट्रक में से पोकलेन उतारने के दौरान पोकलेन का बेल्ट टूट गया
झाबुआ
Published: March 21, 2022 06:02:30 pm
पारा (झाबुआ). पारा के बख़तपुरा में एक ट्रॉले पर से पोकलेन उतारते समय गिर गई। इसमें एक किशोर का पैर पोकलेन के नीचे आने से कट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पारा के बख़तपुरा में ट्रक में से पोकलेन उतारने के दौरान पोकलेन का बेल्ट टूट गया। जिससे पोकलेन मशीन सडक़ पर जा गिरी। जिसमे एक किशोर का पैर मशीन के नीचे दबने से कट गया। बताया जाता है कि मशीन पारा के एक व्यापारी ने खरीदी थी और कम्पनी द्वारा ट्रक से इसकी पारा डिलीवरी होनी थी। इसी डिलेवरी के दौरान पारा के बख़तपुरा में ट्रक से पोकलेन उतारते समय मशीन बांधने का बेल्ट टूट गया और फिसल गई। जिससे वहीं थोड़ी दूर खड़े एक किशोर जो एक बाइक के पीछे सवार था। उसके 1 पैर का घुटने से नीचे का हिस्सा कट कर मशीन के नीचे रह गया। खबर लिखे जाते समय बीच सडक़ पर हुए हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था तहस नहस हो गई। किशोर ग्राम वडलीपाड़ा का बताया जा रहा है।
टापरी में आग लगने से एक मवेशी के साथ सामान जलकर खाक
खरडुबड़ी. सुबह एक टापरी में आग लग गई एक बकरी, बाइक, कपड़े और बच्चों के किताब जल कर खाक हो गया, मकान मालिक का कहना है कि सुबह में नहाने के लिए पानी गर्म करने रखा था। वह दूसरे काम में व्यस्त थे कि अचानक आग कच्चे मकान में पकड़ लिया। इसके कारण मकान में आग लग गई। जिसमें एक बकरी, एक बाइक, कपड़े , नगदी रूपये और बच्चों की किताब भी जल कर खाक हो गई। बताया गया कि करीब पचास हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

ट्रॉले पर से पोकलेन गिरी, दबने से किशोर का पैर कटा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
