भाई के साथ आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई है
मारपीट में किस हथियार या वस्तु का उपयोग किया गया है, यह खुलासा नहीं किया गया है । हत्या के स्थान पर खून नहीं पाया जाने से भी स्पष्ट के है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है। जिस स्थान पर शव मिला वहां खून के निशान नहीं मिले इससे स्थित होता है कि हत्या कहीं और की बाद में यहां शव लाकर फेंका गया। किन्तु पुलिस के द्वारा जांच में इन तथ्यों का खुलासा नहींकिया गया है । आरोपीसोमसिंह भूरिया के पिता थावरिया भूरिया भी शराब पीने सम्मिलित थे एवं हत्या को अंजाम देकर लाश को फेंकने में सम्मिलित थे। फि र पुलिस के द्वारा थावरिया भूरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर एफआइआर में नाम दर्ज क्यों नहीं किया गया । उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि झाबुआ पुलिस के द्वारा मेरे भाई के हत्याकांड में जरूरी बिंदुओं का खुलासा नहीं किया गया है।
मारपीट में किस हथियार या वस्तु का उपयोग किया गया है, यह खुलासा नहीं किया गया है । हत्या के स्थान पर खून नहीं पाया जाने से भी स्पष्ट के है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है। जिस स्थान पर शव मिला वहां खून के निशान नहीं मिले इससे स्थित होता है कि हत्या कहीं और की बाद में यहां शव लाकर फेंका गया। किन्तु पुलिस के द्वारा जांच में इन तथ्यों का खुलासा नहींकिया गया है । आरोपीसोमसिंह भूरिया के पिता थावरिया भूरिया भी शराब पीने सम्मिलित थे एवं हत्या को अंजाम देकर लाश को फेंकने में सम्मिलित थे। फि र पुलिस के द्वारा थावरिया भूरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर एफआइआर में नाम दर्ज क्यों नहीं किया गया । उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि झाबुआ पुलिस के द्वारा मेरे भाई के हत्याकांड में जरूरी बिंदुओं का खुलासा नहीं किया गया है।