scriptवन विभाग के साथ आमजन भी पौधरोपण करें: डामोर | Public should also plant saplings with forest department: Damore | Patrika News

वन विभाग के साथ आमजन भी पौधरोपण करें: डामोर

locationझाबुआPublished: May 27, 2020 12:07:57 am

Submitted by:

kashiram jatav

वन मंडल अधिकारी एम एल हरीत ने बतायाकि वन परिक्षेत्र में 110 हेक्टेयर वन भूमि में 36 050 पौधे रोपित किए जाएंगे

वन विभाग के साथ आमजन भी पौधरोपण करें: डामोर

वन विभाग के साथ आमजन भी पौधरोपण करें: डामोर

पेटलावद. ग्रीन इंडिया मिशन भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इससे हमारा क्षेत्र पूर्ण रूप से हरा भरा होगा। एक समय हमारा पूरा क्षेत्र पूर्ण रूप से वन्य पौधों से हरा भरा था, परंतु धीरे-धीरे जंगल खत्म होते जा रहे हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत अनेक प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। यह बात सांसद गुमानसिंह डामोर ने पेटलावद वन परिक्षेत्र के कुंम्भाखेड़ी गांव के ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत पौधारोपण पर कही।
सांसद ने कहाकि केवल वन विभाग ही नहीं आमजन भी पौधरोपण करे। वन क्षेत्र में वृद्धि होने से जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी एम एल हरीत ने बतायाकि वन परिक्षेत्र में 110 हेक्टेयर वन भूमि में 36 050 पौधे रोपित किए जाएंगे। इससे क्षेत्र का संरक्षण और वन क्षेत्र में वृद्धि कर सकेगा। सांसद ने पौधारोपण के पश्चात वन विभाग द्वारा बनाए तालाब का निरीक्षण किया एवं वन विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया है ऐसे तालाब वन परिक्षेत्र में बनाया जाए। जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिले।
गेहूं की तुलाई झकनावदा में करने की मांग
बो लासा पीठडी क्षेत्र के किसानों ने सांसद से मांग की अभी तक हमारा समर्थन मूल्य का गेहूं झकनावदा सहकारी संस्था पर तुलाई की जा रही थी, पर अचानक हमें तुलाई के लिए रायपुरिया संस्था पर जाने का आदेश दे दिया है। किसानों ने सांसद से गेहूं झकनावदा में तौलने की मांग की। इस पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर झकनावदा में ही गेहूं तुलाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, उप वन मंडल अधिकारी संतोष कुमार रनसोरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जूलियस पिपलोद, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारीमोहन हिंगोड, ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, शांतिलाल मुंणिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निलेश मीणा, उमरकोट के पूर्व सरपंच गजेन्द्रसिंह डामोर, प्रदीप कुमार पालरेचा, दुर्गादास मोटापाला, हरीश राठौड़, नारायण पटेल, प्रदीप बौराना, कुम्भाखेड़ी सरपंच राजू ङामोर, प्रहलाद पाटीदार, नाथूलाल डामोर एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो