मदरानी-मांडली-दाहोद मार्ग पर अनास पुलिया के निकट सड़क धंसी, आवागमन हो रहा बाधित
यदि सडक और अधिक दरक गई तो मदरानी का संपर्क ही गुजरात के दाहोद से कट जाएगा

मदरानी (झाबुआ). बारिश के पूर्व सड़कों की मरम्मत करने का दायित्व जिस विभाग के जिम्मे हैद्ध उसकी अनदेखी एवं लापरवाही के चलते मदरानी-मांडली दाहोद मार्ग की अनास नदी के पुल के निकट की सडक जानलेवा साबित हो रही है।
मदरानी से 9 किलो मीटर दूर पतरा ग्राम स्थित अनास नदी के पुल के निकट पहली बारिश में ही एक पखवाडेृ पूर्व इस सड़क के धंस जाने से सड़क के पास जानलेवा गडढे हो गए हैं। इससे मदरानी से दाहोद जाने वाले वाहनों को बड़ी मुश्किल से सडक को जान जोखिम में डाल कर पार कर नियति बन चुका है। गडढे को देखकर ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इस सडक के पास बन चुके जानलेवा गडढे को शीघ्र ही पाट कर सड़क को दुरूस्त नहीं किया तो जाने-अनजाने में मार्ग पर चलने वाले राहगीर एवं वाहन चालकों के लिए अनहोनी का सबब बन सकता है। अभी बारिश का मौसम पूरे शबाब पर है तथा बारिश के चलते यदि सडक और अधिक दरक गई तो मदरानी का संपर्क ही गुजरात के दाहोद से कट जाएगा तथा व्यापारियों सहित उपचार आदि के लिए दाहोद जाने वाले लोगों को परेशानी झेलना पड़ सकती है । अनास नदी के पुल के पास सड़क के दरकने से हुए बड़े गडढे को एक पखवाड़े से अधिक समय हो जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क को शीघ्र ही दुरुस्त कर गडढे को भरने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Jhabua News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज