हादसों के दौरान तंग गलियों में नहीं पहुंच सकता फायर ब्रिगेड
नगर पालिका के पास नहीं है छोटा फायर फाइटर
झाबुआ
Updated: April 30, 2022 11:19:28 pm
झाबुआ. नगर में गुरुवार रात कुरैशी कंपाउंड में घर में आग लगने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। यहां सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी फायर फाइटर नहीं पहुंच सका था। यदि समय पर मदद पहुंचती तो शायद हादसे की भयावहता पर लगाम लगाकर बालक की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नगर में ऐसे दो दर्जन स्थान हैं, जहां आग लगने की स्थिति में फायर फाइटर नहीं पहुंच सकते। नगर पालिका के पास बाजार और संकीर्ण मार्ग में आसानी से पहुंचने वाला स्मॉल साइज फायर फाइटर उपलब्ध नहीं है। इसे खरीदने की योजना तो सालों से बन रही है पर योजना के क्रियान्वयन के प्रति अधिकारी उदासीन नजर आ रहे है। इस कारण संकीर्ण मार्ग पर स्थित किसी घर में कोई हादसा हुआ तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
नगर में एकांकी मार्ग भी नहीं
तंग गलियां होने के बावजूद यातायात विभाग ने नगर में एक भी एकांगी मार्ग चिह्नित नहीं किया है। यही कारण है कि शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। शाम के समय तो बाजार में पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यदि शहर के संकीर्ण गलियों में घुसने के लिए एकांगी मार्ग निर्धारित कर दिए जाएं तो स्थिति कुछ हद तक नियंत्रित की जा सकती है।
संकीर्ण गलियों में बेतरतीब पार्किंग बनती है बाधा
नगर का मुख्य बाजार पहले से ही संकीर्ण है। चंद्रशेखर आजाद मार्ग , राधा- कृष्ण मार्ग , सुभाष मार्ग , लक्ष्मी बाई मार्ग , रोहिदास मार्ग, मौलाना आजाद मार्ग , राजवाड़ा परिसर , अयोध्या बस्ती , गांधी आश्रम , पावर हाउस रोड , भोज मार्ग , तुलसी गली, कमला नेहरू मार्ग, मारुति नगर सभी जगह ऐसे मार्ग हैं, जहां कोई भी इमरजेंसी वाहन नहीं पहुंच सकते। इसके बावजूद भी दुकानदार और ग्राहक दुकानों के सामने बेतरतीब पार्किंग कर रहे हैं, जिससे नगर में इन इमरजेंसी वाहनों के पहुंचने में बाधा आ रही है।मार्ग के दोनों ओर वाहन खड़े होने के बाद इन गलियों से ऑटो रिक्शा भी नहीं गुजर सकता। बाजार के लिए एक स्थाई पार्किंग व्यवस्था की मांग तो लोग वर्षों से कर रहे हैं , लेकिन इस ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं गया।

हादसों के दौरान तंग गलियों में नहीं पहुंच सकता फायर ब्रिगेड
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
