scriptसंत कीर्तन यात्रा ढोल-नगाड़े साथ कोकावदधाम पहुंची | Sant Kirtan Yatra reached Kokavadham with drums and drums | Patrika News

संत कीर्तन यात्रा ढोल-नगाड़े साथ कोकावदधाम पहुंची

locationझाबुआPublished: Jan 25, 2020 11:24:10 pm

Submitted by:

kashiram jatav

संत खूम सिंह महाराज की पहली पुण्यतिथि ३ फरवरी को गुरु भक्त काली देवी के समीप कोकावद धाम में संत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

संत कीर्तन यात्रा ढोल-नगाड़े साथ कोकावदधाम पहुंची

संत कीर्तन यात्रा ढोल-नगाड़े साथ कोकावदधाम पहुंची

झाबुआ. विश्व हिंदू परिषद संत कीर्तन यात्रा अंतिम चरण में कालीदेवी में निकाली गई। ढोल-नगाडे़ और आतिशबाजी के साथ यात्रा कोकावद धाम में पहुंचकर समाप्त हुई।

विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, धर्म प्रसार प्रमुख कमल सिंह महाराज, जिला अध्यक्ष जोगा सिंगाड़, जिला मंत्री राजू निनामा, फ ौजी प्रेम सिंह डावर सहित बड़ी संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं ने खूमसिंह महाराज की जय के नारे लगाए। संत खूम सिंह महाराज की पहली पुण्यतिथि ३ फरवरी को गुरु भक्त काली देवी के समीप कोकावद धाम में संत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संत कीर्तन यात्राओं के माध्यम से पूरे जिले में लोगों को पावन धाम में पधारने का अनुरोध किया गया।
वंदे मातरम् नि:शुल्क देंगे
झाबुआ ञ्च पत्रिका. प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल अपनी नई कृति वंदे मातरम को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शालाओं में वाचनालय के लिए नि:शुल्क भेंट करेंगे। प्रथम चरण में 26 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय, इंदौर पब्लिक स्कूल, कैथोलिक मिशन स्कूल, शारदा विद्या मंदिर तथा अनेक शासकीय शालाओं में कृति को नि:शुल्क भेंट करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो