देवझिरी , देवल फलिया और भगोर शिव मंदिर पर भक्तों का तांता
झाबुआPublished: Jul 10, 2023 12:42:19 am
सावन का पहला सोमवार , शिवालयों में गूंजेगा हर हर महादेव
-देवल फलिया 12 वीं सदी में , भगोर मंदिर 11वीं सदी में निर्मित किया गया था- यह शिवालय तीर्थ स्थल की तरह पवित्र माने जाते हैं


देवझिरी , देवल फलिया और भगोर शिव मंदिर पर भक्तों का तांता
झाबुआ. सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्त देवाधीदेव महादेव के दर्शन को पहुंचेंगे। जिले में अनेकों शिव मंदिर हैं , लेकिन प्राचीन शिव मंदिरों में शुमार तीन मंदिर देवझिरी , देवल फलिया और भगोर शिवालय भक्तों के विशेष आस्था का केंद्र है। यह मंदिर जितने पुराने हैं उतनी ही किवदंतियां मंदिरों के साथ जुड़ी हुई है। ये किवदंतियां ही भक्तों को इन शिवालय में खींच लाती है। तीनों देवस्थान की खास बात यह है कि प्राचीन होने के साथ ही यह शिवालय तीर्थ स्थल की तरह पवित्र माने जाते हैं , यहां सावन माह और शिवरात्रि पर हजारों लोग माथा टेकने पहुंचते हैं।