scriptSchool Bus Accident in Jhabua | यात्री बस और स्कूल बस की टक्कर, कई बच्चे घायल | Patrika News

यात्री बस और स्कूल बस की टक्कर, कई बच्चे घायल

locationझाबुआPublished: Nov 19, 2022 12:43:42 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

हादसे में बस में सवार कई बच्चों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर मिल रही है। शुक्र है कि हादसा बहुत बड़ा नहीं हुआ, वरना स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती।

accidents_in_vidisha_3_died.jpg
झाबुआ। जिले में एक स्कूल बस की तेज रफ्तार बच्चों की जान पर आफत बन गई। दरअसल स्कूल का बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। तभी वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार स्कूल बस सामने खड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार कई बच्चों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर मिल रही है। शुक्र है कि हादसा बहुत बड़ा नहीं हुआ, वरना स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.