रोते हुए छात्राओं ने राज्यपाल से कहा, होस्टल में घटिया खाना मिलता है, कलेक्टर ने तत्काल अधीक्षिका को किया निलंबित
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचे थे राज्यपाल
झाबुआ
Published: February 26, 2022 01:24:49 am
पेटलावद. राज्यपाल मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय झाबुआ-आलीराजपुर दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावट में आयोजित विद्यार्थी संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के समक्ष छात्राओं ने स्कूल में अव्यवस्थाओं तथा अपनी पीड़ा को बयां किया। स्कूल प्राचार्य के द्वारा झूठी व्यवस्थाओं का मंच से राज्यपाल के समक्ष ढिंढोरा पीटा जा रहा था, जिसका जवाब देते हुए छात्राओं द्वारा तत्काल राज्यपाल के समक्ष स्कूल की पूरी अव्यवस्थाओं को लेकर पोल खोल दी और बताया कि प्राचार्य का कहना है कि स्कूल में तीन समय खाना दिया जाता है, किंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्कूल में जो खाना दिया जाता है वह भी ठीक से नहीं दिया जाता है। सब्जी में सब्जी से ज्यादा पानी नजर आता है, कई बार शिकायत भी की गई, किंतु हमें डरा-धमका कर चुप करवा दिया जाता है । राज्यपाल के समक्ष छात्राओं ने अपनी पीड़ा रोते हुए बयां की। इस दौरान मंच पर मौजूद सांसद गुमान सिंह डामोर के द्वारा छात्राओं को चुप करवाते हुए कह दिया कि आप यहां पढ़ाई करने आए हैं, मैं आकर पूरी व्यवस्थाओं को देखूंगा और आप की सुनवाई की जाएगी। ऐसा कहकर छात्राओं को बैठा दिया गया। मामले में कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया।
तुरंत जांच कर छात्रावास अधीक्षिका को किया निलंबित
राज्यपाल के भ्रमण के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं देने की शिकायत पर एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास पेटलावद की माध्यमिक शिक्षक (अधीक्षिका) कन्या छात्रावास, दुर्गा गरवाल को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर के द्वारा यह आरोप प्रथम दृष्टा जांच के दौरान सही पाए जाने पर छत्रावास अधीक्षिका दुर्गा गरवाल को निलंबित किया गया।

रोते हुए छात्राओं ने राज्यपाल से कहा, होस्टल में घटिया खाना मिलता है, कलेक्टर ने तत्काल अधीक्षिका को किया निलंबित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
