scriptविद्यार्थियों ने लगाई दौड़, कबड्डी भी खेली | Students played race, kabaddi also | Patrika News

विद्यार्थियों ने लगाई दौड़, कबड्डी भी खेली

locationझाबुआPublished: Sep 03, 2018 09:49:38 pm

कराते व कुश्ती में 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया

jj

विद्यार्थियों ने लगाई दौड़, कबड्डी भी खेली

झाबुआ. विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप में एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबॉल, कराते एवं कुश्ती प्रतियोगिता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में गजेन्द्र सिंह राठौर जनपद सदस्य रामा, अबरार खान प्राचार्य एवं जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में हुई।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में लगभग 350 खिलाडियों ने भाग लिया । विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता की दलीय विद्याओं में कबड्डी बालक वर्ग में रामा विजेता, कबड्डी बालक वर्ग में रोटला उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में रोटला विजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में पारा उपविजेता, व्हालीबॉल बालक वर्ग में रामा विजेता, एथलेटिक्स के 100 मी दौड़ मेेंं अखिलेश मेड़ा विजेता, 100 मी दौड़ बालक वर्ग में अरविंद बामनिया उपविजेता, 100 मी. दौड़ बालिका वर्ग में रीना भूरसिंह विजेता 100 मी दौड बालिका वर्ग में सीता अजनार उपविजेता, 200 मी दौड़ बालक वर्ग में रवींद्र डामोर विजेता 200 मी दौड़ बालक वर्ग में पप्पू बामनिया उपविजेता, 200 मी दौड़ बालिका वर्ग में रंजना विजेता 200 मी दौड़ बालिका वर्ग में करीना उपविजेता, 400 मी दौड़ बालक वर्ग में सुरेश कोचरा विजेता 400 मी दौड़ बालक वर्ग में अरविंद बामनिया उपविजेता, 400 मी दौड़ बालिका वर्ग में गीता भूरिया विजेता 400 मी दौड़ बालिका वर्ग में कलावती उपविजेता, 1000 मी दौड़ बालक वर्ग में अरविंद विजेता 1000 मी दौड बालक वर्ग में सुरेश गुण्डिया उपविजेता, 1000 मी दौड बालिका वर्ग में सुरिका विजेता लम्बीकूद बालक वर्ग में अखिलेश बाबरिया विजेता लम्बीकूद बालक भालाफेंक बालक वर्ग मे सुरज मेडा, विजेता, गोलाफेंक बालक वर्ग में मनोज भूरिया विजेता, गोलाफेंक बालिका वर्ग में मनीषा विजेता कराते बालिका वर्ग 35 किग्रा में सरिता पेमा विजेता, 35-40 किग्रा में सारिका हिमा विजेता, 40किग्रा से अधिक में नमिता सागरिया विजेता रही । विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता एवं चयनित खिलाड़ी 11 सितम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्राचार्य अबरार खान, अवलोक शर्मा, शैफाली मसीह, नरेश पुरोहित, सागरी निंगवाल, जयंतीलाल परमार, जेवेंद्र बोराड़े, रामसिंह मोहनिया, अमजद खान, राकेश परमार, राजा अरोरा, भमरू मेड़ा, विजय गामड़, सचिव ग्रामीण युवा समन्वयक सूर्यप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो