लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने की शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं ने शपथ ली

जोबट . हम एभारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह शपथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं ने ली। शपथ का वाचन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रतापसिंह डावर ने किया।मतदाताओं व भावी मतदाताओं ने शपथ को दोहराया। क्लेमेंटीना रावत, श्यामलाल भामदरे ने मतदान का महत्व, कौन मतदान कर सकता है एवं मताधिकार का प्रयोग आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्या वर्मा, ममता तोमर,चंद्रशेखर राठौड़,नन्हेसिंह मौर्य, संदीप खत्री सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संचालन जयप्रकाश शर्मा ने किया। आभार आजाद खान पठान ने माना। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद बघेल प्रभारी प्राचार्य ने मतदाताओं की शपथ दिलाई।
कक्षा 1 से 8 वीं तक की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी मार्च में
झाबुआ. वर्ष 2018 -19 में कक्षा 1 से 8 वीं तक की परीक्षाए फरवरी-मार्च में होना संभावित है। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने समस्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा में कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पूर्ण कराएं। साथ ही निर्धारित गतिविधियां शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त हो सकें। इसके लिए शिक्षकों से कड़ी मेहनत कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने को कहा।
मिनी मैराथन का आज
आलीराजपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड का आयोजन रखा गया है। यह दौड सर प्रताप उ.मा. विद्यालय से शुक्रवार सुबह 7.30 बजे प्रारंभ होकर खेल परिसर पहुंचेगी। इस मिनी मैराथन दौड में बडी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक तथा नागरिका उपस्थित होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jhabua News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज