scriptधूमधाम से निकला चल समारोह, तोड़ी तांतियां | teja dashmi | Patrika News
झाबुआ

धूमधाम से निकला चल समारोह, तोड़ी तांतियां

सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी अंचल में बड़े उत्साह से मनाई गई

झाबुआSep 20, 2018 / 12:44 am

अर्जुन रिछारिया

jhabua

धूमधाम से निकला चल समारोह, तोड़ी तांतियां

पारा. सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी अंचल में बड़े उत्साह से मनाई गई। तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी मंदिर पारा व लालू फलिया नवापाड़ा के बाबा रामदेव मंदिर से विशाल चला समारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालु जनता ने भाग लिया। बुधवार को सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी पर तेजा मंदिर से ध्वज पताका छतरी व निशान के साथ पारा नगर के पमुख मार्गों से तेजाजी महाराज का चल समारोह ढोल व डिजे साउंड के साथ निकाला गया।
वहीं ग्राम नवापाड़ा के लालू फलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर से भी विशाल चल समारोह निकाला गया, जो पारा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुन: मंदिर पर जा कर समाप्त हुआ। दोनों मंदिर के चल समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने भाग लिया। चल समारोह के समापन के बाद तेजाजी महाराज की आरती उतारी गई। इसके बाद तेजाजी महाराज के पंडा पुनाबा छड़ावद द्वारा तांतियों को तोडऩे का सिलसिला चला जो कि शाम तक चलता रहा। करीब सौ से भी ज्यादा सर्पदंश से पीडि़त ग्रामीण व पशुओं की तांतियां तोड़ी गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के अंचल से आकर सैकड़ों की तादाद में आकर ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चन कर धूप दीप कर श्रीफल का प्रसाद चढ़ाया व अपनी मन्नत उतारी । इस अवसर पर राजमल राठोड़, प्रेमचंद सेतन, रतन प्रजापत, भगवती कहार, लाभचंद राठोर, मन्नालाल राठोड, सतीश अजनार, चेतन कहार जयदीप राठोड़, गौतम राठोड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
तेजाजी मंदिर में तांती उतारने वालों की भीड़
राणापुर. कुंदनपुर रोड स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर से तेजा दशमी का जुलूस गाहरी समाज द्वारा नवमी की रात को निकाला गया। नगर के पुलिस थाना, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, सुभाष चैपाटी, भवानी चैक, शिवाजी चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग एवं विभिन्न मार्गों में निकाला गया। नगर में अनेक जगहों पर तेजाजी की सवारी को नारियल एवं पुष्प मालाओं से दर्शन किए। साथ ही मंदिर में रात्रि में जागरण में समाजजनों ने भजन कीर्तन की समा बांधी। तेजाजी महाराज की चित्र दो अश्वंो घोड़ागाड़ी में चल रहे थे। सभी श्रद्धालु नाचते-थिरकते हुए निकले। अनेक स्थानों पर गरबा नृत्य किया गया। तेजा दशमी के दिन तेजाजी मंदिर पर सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ था। अपनी मन्नतें पूरी होने पर तेजा दशमी के दिन ताती उतारी जाती है एवं नई मन्नत की ताती बांधी जाती है एवं कहा जाता है कि जिसको सांप को काट लेता उसे यह ताती पांच गठान ताती बांधते हैं, जिससे सांप का जहर का असर नहीं होता है। तेजा दशमी के ताती खोली जाती है। वहीं ऐसा कहा जाता है कि यहां कोई अपनी पीड़ा बताता है, उसका निराकरण हो जाता है। इस अवसर पर पंडा नरवर गाहरी, वालचंद गाहरी, साध्वी यशोदा बेन, लता बेन, हेमचंद गाहरी, शंकर गाहरी, नानालाल गाहरी, मांगीलाल गाहरी, भरत गाहरी, दल्ला भाई, गुड्डु भाई, नाना भाई, मुकेश भगत, कमलेश प्रजापत, मनोज त्रिपाठी , बाबूलाल चौधरी , अमरसिंह पुजारी, पुण्या गाहरी, भेरू गाहरी, उपस्थित थे।
तेजादशमी पर निकला जुलूस ,भक्तों का तांता
झकनावदा. तेजादशमी पर्व के अवसर पर सुबह से ही सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। तेजादशमी के एक दिन पूर्व मंदिर पर भक्तों द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इसके बाद तेजादशमी के अवसर पर सुबह मंदिर प्रांगण से बैण्ं बाजे, ढोल-ढामाको के साथ तेजाजी के निशान व छतरियां के साथ तेजाजी के पुजारी ईश्वर-शांतिलाल राठौड़ ने सैकड़ों भक्तों के साथ झकनावदा के मिस्त्री मोहल्ला,बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए कुम्हार मोहल्ला होकर नाचते -गाते एवं जयकारों के साथ भव्य जुलूस निकाला। इसके बाद जुलूस वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहां सभी निशान, छतरियों को मंदिर के समीप स्थापित की गई। आरती उतारने के बाद मंदिर के पुजारी ने वीर तेजाजी की गादी पर विराजमान होकर अपना रोद्र रूप दिखाया व जहरीले जानवरों के काटने पर बांधी गई तांती तोड़कर जहर उतारा व तांती काटी।
वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में नारीयल, प्रसादी, खेल-खिलौने की दुकानें सजी। साथ ही प्रसादी बांटी गई। व्यापारियों ने बताया कि खिलौने का भी व्यापार अच्छा खासा रहा। मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों का जमावाड़ा नजर आया, जिसके साथ वीर तेजाजी के दर्शन के लिए लंबी कतार में लगकर घंटों इंतजार कर दर्शन किए। इस अवसर पर आसपास के गांव भेरूपाड़ा, नाडोतोड़, बाकिया, सेमलिया, बिजोरी, कुंभाखेड़ी, बोरिया, खिन्दाखो के ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। चौकी प्रभारी कुवंरसिंह चौहान, एएसआई बिलवाल, प्रधान आरक्षक हरीराम चौहान, आरक्षक पंकज राजवात, राजेश मोर्य सहित कोटवारों ने सुरक्षा कमान संभालते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को सफल बनाया।

Home / Jhabua / धूमधाम से निकला चल समारोह, तोड़ी तांतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो