scriptव्यापारी का ५.३० लाख रु.से भरा बैग चोरी | The trader stole the bag full of 5.30 lakhs | Patrika News

व्यापारी का ५.३० लाख रु.से भरा बैग चोरी

locationझाबुआPublished: Jan 19, 2019 10:19:25 pm

सुराग देने वाले को एसपी ने 10 हजार व व्यापारी ने की 51 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा

jj

व्यापारी का ५.३० लाख रु.से भरा बैग चोरी

राणापुर. राणापुर कृषि उपज उप मंडी परिसर में अनाज खरीदने के लिए सुबह पहुंचे व्यापारी मनोज व्होरा (यतिंद्र ट्रेडिंग कंपनी ) उर्फ मुनीमजी का पांच लाख तीस हजार रुपए भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी मनोज मंडी में तौल.कांटे पर ही रुपयों से भरा बैग टांगकर खरीदी करने लगे और खरीदी में मशगुल थे। इसके बाद उनकी नजर बैग पर पड़ी तो वहां से गायब था। बैग चोरी होने की सूचना से अचानक मंडी में हडक़ंप मच गया। बैग तलाश करने पर जब मंडी में नहीं मिला, तो व्यापारी ने राणापुर पुलिस थाने पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। टीआई कैलाशचंद्र चौहान से ततपरता दिखाते तुरंत मोके पर पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद एसपी विनीत जैन मौके पर पहुंचे। व्यापारी द्वारा बताया गया उसकी सभी खड़ा स्थिति को समझने की कोशिश की आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की कोई भी सुराग नहीं मिला। सुबह मंडी में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है करीब 1000 से ज्यादा लोग थे। एसपी सर्चिंग टीम बनाकर आसपास तलाश करने के लिए टीम को भेजा। मौके पर सासंद कांतिलाल भूरिया के साथ विक्रांत भूरिया भी पहुंचे। एसपी ने 10000 रुपए इनाम की घोषणा चोर के बारे बताने वाले लिए की। जब व्यापारी माल तुलाई कर रहा था जब कुछ किसान खड़े पुलिस उन्हें बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया। इस पूरे मामले पुलिस तरह का कोई क्लू नहीं मिल रहा है। व्यापारी मनोज की ओर से बदमाश को पकडऩे के लिए 51000 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। अनाज व्यापारी मनोज वोहरा ने कहा कि वे सुबह अपनी दुकान पर कपास खरीद रहा था। जब कपास की पोटली को देखने पीछे घुमा इतनी देर में बेग गायब हो गया। मैं चिल्लाया चोरी हो गई है। सूचना सभी व्यापारियों को दी।
आरोपी पकड़ा जाएगा
&मंडी में व्यापारी से साथ चोरी की सूचना मिली है। मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा।
-कैलाशचन्द्र चौहान, टीआई राणापुर।

ट्रेंडिंग वीडियो