पलायन से आए मजदूरों के पास खेतों में बोवनी के लिए बीज नहीं
झाबुआPublished: Jun 15, 2020 10:04:14 pm
गुजरात जाने से लगता है डर, 100 सवारियों को आइसर में ठूसकर लाने के वसूले थे डेढ़ लाख


पलायन से आए मजदूरों के पास खेतों में बोवनी के लिए बीज नहीं
झाबुआ. बोवनी के समय चबूतरे पर गुमसुम बैठे लोगों से पत्रिका की टीम ने गांव के हाल जानने चाहे तो पता चला सभी लोग अलग-अलग गांव के हैं। इसमें से कुछ गुजरात से अपने गांव आए हैं।