scriptझाबुआ-थांदला में तीन-तीन नामांकन खारिज | Three-three nominations rejected in Jhabua-Thandla | Patrika News

झाबुआ-थांदला में तीन-तीन नामांकन खारिज

locationझाबुआPublished: Nov 12, 2018 09:58:47 pm

विधानसभा चुनाव : नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 14 नवंबर के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

jj

झाबुआ-थांदला में तीन-तीन नामांकन खारिज

झाबुआ/ थांदला/ पेटलावद. विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच सोमवार को की गई। निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर पाने के कारण झाबुआ-थांदला में तीन-तीन नामांकन रिटर्निग अधिकारियों ने खारिज कर दिए। पेटलावद में एक भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ। इस तरह अब तीनों विधानसभा में कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बने हुए हैं। हालांकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 14 नवंबर के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।
अभ्यर्थियों के शपथ पत्र वेबसाइट पर होंगे प्रदर्शित
आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फॉर्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिह्नित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को वेबसाइट में देखा जा सकता है।
झाबुआ विधानसभा पूर्व नपा अध्यक्ष सहित अन्य दो क्षेत्रीय पाटियों के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
झाबुआ. झाबुआ में एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी एमएल मालवीय के समक्ष नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान तीन नामांकन त्रुटियों के चलते निरस्त किए गए। इसमें पूर्व नपा अध्यक्ष पवर्त मकवाना ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, लेकिन उसके साथ जरूरी ए व बी फॉर्म नहीं थे। इसी तरह भारतीय अमृत पार्टी से नामांकन भरने वाले जेवियर नरसिंह ने पार्टी का जो ए फॉर्म दिया था उस पर अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर नहीं थे और न ही निर्धारित संख्या में प्रस्तावक थे। यही स्थिति भारतीय जन जागरूक पार्टी से नामांकन भरने वाले जोसफ बसु की रही। उनके फॉर्म में 10 प्रस्तावक नहीं होने से नाम निर्देशन पत्र खारिज कर दिया गया।
झाबुआ में ये प्रत्याशी हैं दौड़ में- गुमानसिंह डामोर (भाजपा), डॉ. विक्रांत भूरिया (कांग्रेस), जेवियर मेड़ा (निर्दलीय), शांतिलाल बिलवाल (निर्दलीय), दिलीपसिंह (आप), भंवरसिंह पिता सुरजी (निर्दलीय), रावजी (बहुजन मुक्ति पार्टी), मूलचंद बामनिया (निर्दलीय), केरमसिंह मसानिया (निर्दलीय)
थांदला विधानसभा: डॉ.डामोर के दोनों नामांकन निरस्त
यहां 26 नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें से चार नामांकन निरस्त हो गए। निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना ने बताया डॉ. मारकूस अलोइस डामोर ने कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उनके द्वारा शासकीय सेवा से त्यागपत्र संबंधी कोई जानकारी नहीं दी थी। इसलिए उनके दोनों नामांकन खारिज किए गए। वहीं सुशीला प्रेमसिंह भाबर व उदयसिंह पारसिंह मचान द्वारा राजनीतिक दल के रूप में दिया गया आवेदन प्रारूप (क व ख) के अभाव में निरस्त कर दिया। 16 अम्यथियों के 22 आवेदन मंजूर किए गए हैं।
ये 16 अभ्यर्थी अभी दौड़ में: रन्नी पति रोशन कटारा (बहुजन समाज पार्टी), वीरसिंह धुलिया भूरिया (कांग्रेस), कलसिंह फुलजी भाभर (भाजपा), रलिया टिटिया राठौड़ (आप), रुसमालसिंह सुरसिंह कटारा (बहुजन मुक्ति पार्टी), रमसू कसना पारगी (निर्दलीय), सुशीला प्रेमसिंह भाबर (निर्दलीय), प्रेमसिंह बहादुरसिंह भाबर (निर्दलीय), दिलीपसिंह मोती कटारा (निर्दलीय), संजय रामसिंह निनामा (निर्दलीय), वालचंद टिटिया राठौर (निर्दलीय), चेनसिंह गलाल डामोर (निर्दलीय), रमेशचंद रंगजी बारिया (निर्दलीय), जसवंत रतनसिंह भाभर (निर्दलीय), नरेंद्र हुडिय़ा मुणिया (निर्दलीय), इलियास पिता हुरसिंह (निर्दलीय)
पेटलावद में 13 प्रत्याशी मैदान में
निर्मला भूरिया भाजपा, वालसिह मैड़ा काग्रेस 2 फॉर्म, सचिन गामड़ भारतीय टाइबल पार्टी, कलसिह भूरिया निर्दलीय, सुरसिह डामोर निर्दलीय, हीरालाल डाबी निर्दलीय, अकमल सिंह (मालु) डामोर निर्दलीय, रालु सिंह मैड़ा आम आदमी पार्टी, रामेश्वर सिगांड भारतीय बहुजन पार्टी, अमर सिंह भुरिया निर्दलीय, कलावती गेहलोत निर्दलीय, रामचंद सोलंकी बसपा, केहर सिंह मैड़ा निर्दलीय

ट्रेंडिंग वीडियो