script

तोमर बोले-बेटे के बाद पिता को घर भेजने की बारी

locationझाबुआPublished: May 17, 2019 09:59:44 pm

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया रोड शो व नुक्कड़ सभा

jhabua

तोमर बोले-बेटे के बाद पिता को घर भेजने की बारी

झाबुआ. लोकसभा चुनाव प्रचार थमने से पहले शुक्रवार दोपहर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर झाबुआ पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन में राजबाड़ा चौक से छतरी चौक तक रोड शो किया। नुक्कड़ सभा में तोमर ने कांगे्रस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भ्रांतिलाल बोलते हुए कहा-बेटे (डॉ. विक्रांत भूरिया) के बाद अब पिता को घर भेजने की बारी है।
केंद्रीय मंत्री तोमर का झाबुआ दौरा अचानक तय हुआ था। वे दोपहर करीब ढाई बजे यहां पहुंचे। पहले उन्होंने पार्टी नेता व पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद साढ़े तीन बजे राजबाड़ा चौक गाए। यहां से खुली जीप में उनका रोड शो शुरू हुआ। तोमर के साथ भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के साथ भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे भी थे। रोड शो के दौरान रास्ते में लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर तोमर और डामोर का स्वागत किया। राधाकृष्ण मार्ग से रूनवाल बाजार होते हुए काफिला छतरी चौक पहुंचा। यहां हुई नुक्कड़ सभा में तोमर ने कहाकि कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बारे में सुना है कि लोगों ने उनका नाम बदलकर भ्रांतिलाल कर दिया है। यानी उनका घर जाना तय हो गया है।
तोमर बोले यदि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो डामोर को हर हाल में कजताना होगा। उन्होंने हाथ खड़े करवाकर सभी को भाजपा की जीत का संकल्प दिलाया। भाजपा प्रत्याशी डामोर ने कहा मैं ब ापके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। क्षेत्र और देश का विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिए। इस वसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
शहर कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली
प्रचार के अंतिम दिन शहर कांग्रेस ने डॉ.विक्रांत भूरिया की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे दिलीप गेट से वाहन रैली निकाली। रैली विवेकानंद कॉलोनी, सुखदेव विहार, सज्जन रोड, कैलाश मार्ग, मौलाना आजाद मार्ग, मारुति नगर, लक्ष्मीबाई मार्ग, रोहीदास मार्ग, सरदार भगतसिंह मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, राजगढ़ नाका, बसंत कॉलोनी, भोज मार्ग होती हुई राजबाड़ा चौक पहुंचकर समाप्त हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो