राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया। झालावाड़ जिले में कुल 19234 विद्यार्थी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 16 हजार 252 विद्यार्थी पास हुए है।
रिटायर्ड फौजी युवराज सिंह राजावत की दिनचर्या का हर कोई मुरीद है। राजावत की उम्र लगभग 95 वर्ष पूर्ण हो चुके है, उसके बावजूद भी राजावत अपनी दैनिक दिनचर्या को बखूबी निभाते हुए पूरी कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजी युवराज सिंह ने बताया कि उनका जन्म 3 अप्रेल 1928 को हुआ।
—गर्मी की सब्जी बनी मुनाफे का सौदा —गुलेण्डी बांध का पानी बदल रहा किसानों की तकदीर
झालावाड़ जिले में अकलेरा कस्बे के पास गुलेण्डी बांध के डूब क्षेत्र में बांध के पानी से किसान मालामाल हो रहे हैं। किसान इससे दोहरा लाभ ले रहे हैं। डूब क्षेत्र का मुआवजा लेने के साथ ही गर्मियों की फसल से भी फायदा उठा रहे हैं।