Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 किमी सड़क गड्डो में तब्दील, एक दर्जन गांवों के लोग गुजरते रोजाना

less than 1 minute read
Google source verification
  • सारोलाकलां.कस्बे होकर गुजर रहे इरली सड़क मार्ग पूर्ण रूप गड्डो में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर कटीली झाड़ियां समेत डामरीकरण सड़क गड्डो में तब्दील होने की वजह 3 किमी सड़क पर यातायात करना वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया।
  • सारोलाकलां.कस्बे होकर गुजर रहे इरली सड़क मार्ग पूर्ण रूप गड्डो में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर कटीली झाड़ियां समेत डामरीकरण सड़क गड्डो में तब्दील होने की वजह 3 किमी सड़क पर यातायात करना वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया। मार्ग पर करीब डेढ़ दर्जन ज्यादा गांवों के ग्रामीण अकावद कल्ला जी धाम पर दर्शन को जाते है इस मार्ग पर धूल भरे गुब्बारे उड़ने की वजह बाइक सवारों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण सुनील गौतम, महेंद्र मीणा ने बताया कि 3 किमी सड़क पूर्ण रूप जर्जर हो चुकी है। मार्ग पर आवागमन में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। मार्ग पर परवन बांध निर्माणाधीन नहर के निर्माण के दौरान जल संसाधन विभाग ने पुलिया का निर्माण भी करवाया परन्तु पक्का निर्माण नही होने पुलिया की साइड धसने की वजह आवाजाही में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता विजय सिंह मीणा ने बताया कि कटीली झाड़ियां सफाई समेत कुछ हिस्से में मरम्मत करवाते सड़क जर्जर हो चुकी विभाग ने नवीन सड़क के प्रस्ताव बनवाकर भिजवा रखे है।