- थानाधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी अवैध डोडा चूरा जोधपुर बेचने जा रहे थे। मामले की जांच पगारिया थाना प्रभारी को सौंपी है।
भवानीमंडी. पुलिस ने अवैध कार्यों की रोकथाम व चैकिंग के दौरान तीन जनों को गिरफ्तार कर कार से 32 किलो 540 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि नारायणखेड़ा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पीली कोठी के समीप एक कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में तीन जने […]
झालावाड़•Nov 18, 2024 / 09:35 pm•
jagdish paraliya
Hindi News / Jhalawar / 32 किलो 540 ग्राम डोडा चूरा व लक्जरी कार बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार