बालिकाओं की परेशानी होगी दूर-
जिले में ४० स्कूल माध्यमिक तक ही होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बालिकाएं १० पास करने के बालिकाएं आगे अध्ययन नहीं कर पाती थी। लेकिन अब उनके गांव व आसपास ही १२वीं तक स्कूल होने से उन्हे घर के निकट ही अध्ययन की सुविधा मुहैया हो पाएगी। अभी जिले में ३ से ५ किलो मीटर तक बालिकाओं को अध्ययन के लिए अपने घर से दूर जाना पड़ रहा था।
जिले में ४० स्कूल माध्यमिक तक ही होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बालिकाएं १० पास करने के बालिकाएं आगे अध्ययन नहीं कर पाती थी। लेकिन अब उनके गांव व आसपास ही १२वीं तक स्कूल होने से उन्हे घर के निकट ही अध्ययन की सुविधा मुहैया हो पाएगी। अभी जिले में ३ से ५ किलो मीटर तक बालिकाओं को अध्ययन के लिए अपने घर से दूर जाना पड़ रहा था।
नामांकन में होगी वृद्धि-
जिले में बालिकाओं के १२वीं तक के अध्ययन में पहले परेशानी आ रही थी। लेकिन अब १२वीं तक स्कूल क्रमोन्नत होने से बालिकाओं के नामांकन में भी वृद्धि होगी। ऐसे में जिले में बालिका साक्षरता में भी वृद्धि होगी।
जिले में बालिकाओं के १२वीं तक के अध्ययन में पहले परेशानी आ रही थी। लेकिन अब १२वीं तक स्कूल क्रमोन्नत होने से बालिकाओं के नामांकन में भी वृद्धि होगी। ऐसे में जिले में बालिका साक्षरता में भी वृद्धि होगी।
युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका-
जिले में करीब ४० स्कूल क्रमोन्नत होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी। ऐसे में बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को शिक्षक के रूप में रोजगार का मौका मिलेगा। वहीं स्कूलों में पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण होगा।
जिले में करीब ४० स्कूल क्रमोन्नत होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी। ऐसे में बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को शिक्षक के रूप में रोजगार का मौका मिलेगा। वहीं स्कूलों में पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण होगा।
ये स्कूल होंगे सैकडंरी से सीनियर सैकडंरी ब्लॉक स्कूल
अकलेरा बिन्दा
अकलेरा गादिया महेश
अकलेरा गादिया जयमेल
अकलेरा मोरेली
बकानी हरिपुरा
बकानी भूमाडा
बकानी देवर
बकानी झिझनिया
बकानी मोतिपुरा रिझौन
भ.मंडी आवर
भ.मंडी अरोलिया
भ.मंडी गणेशपुरा
भं.मंडी गुराडियामाना
भं.मंडी मरलावदा
डग चाचुरनी
डग नूतनडग
डग रतनपुरिया
डग संकरिया
डग उदयपुर
झा.पाटन गल्र्स सैकंडरी, पाटन
झा.पाटन गल्र्स सैकंडरी झालावाड़
झा.पाटन कालाकोट
झा.पाटन निमोदा
झा.पाटन श्यामपुरा
झा.पाटन तोपखाना,झालावाड़
खानपुर गल्र्स सैकंडरी दहीखेडा
खानपुर गल्र्स सैकंडरीतारज
खानपुर गल्र्स सैंकडरी पनवाड़
म.थाना बुधवाड़ा
म.थाना जतावा
म.थाना खजूरी जागीर
म.थाना पछेटा
म.थाना टांडी
सुनेल कदर नगर
सुनेल गल्र्स कोटउी
सुनेल कोटडा प्रताप
सुनेल लालगांव
सुनेल गल्र्स सैकंडरी बसस्टैंड सुनेल
अब दूर नहीं जाना होगा-
पहले हमारे गांव में दसवीं तक हीस्कूल था, इससे हमें पंाच किलोमीटर दूर १२वीं के लिए अध्ययन करने जाना होताथा, अब हमारे गांव में ही १२वीं तक स्कूल होनेसे परेशानी नहींहोगी।
सुमन रूहेला, भूमांडा।
पहले हमारे गांव में दसवीं तक हीस्कूल था, इससे हमें पंाच किलोमीटर दूर १२वीं के लिए अध्ययन करने जाना होताथा, अब हमारे गांव में ही १२वीं तक स्कूल होनेसे परेशानी नहींहोगी।
सुमन रूहेला, भूमांडा।
अच्छी शिक्षा मिलेगी-
१२वीं तक गांव मेंस्कूल नहीं होनेसे ग्रामीण बालिकाओं को आगे नहीं पढ़ाते थे, अब गांव में ही स्कूल होने से बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी।
आत्माराम गुर्जर, छात्र भूमाडा। नामांकन में होगी वृद्धि-
१२वीं तक गांव मेंस्कूल नहीं होनेसे ग्रामीण बालिकाओं को आगे नहीं पढ़ाते थे, अब गांव में ही स्कूल होने से बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी।
आत्माराम गुर्जर, छात्र भूमाडा। नामांकन में होगी वृद्धि-
राजस्थान सरकार की अच्छी पहल है, सभी दसवीं स्कूलों को १२वीं तक क्रमोन्नत करनेसे बालिका नामंाकन में वृद्धि होगी। युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
घनश्याम प्रधानाध्यापक, रामावि,भूमाडा। सुविधा मिलेगी-
सरकार नेसभी सैकंडरी स्कूलों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करने की घोषणा बजट में कीहै। ये स्कूल अगले सत्र से शुरू होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को घर के निकट ही अध्ययनकीसुविधा मिल सकेगी।
पुरूषोत्तम माहेश्वरी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़।
घनश्याम प्रधानाध्यापक, रामावि,भूमाडा। सुविधा मिलेगी-
सरकार नेसभी सैकंडरी स्कूलों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करने की घोषणा बजट में कीहै। ये स्कूल अगले सत्र से शुरू होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को घर के निकट ही अध्ययनकीसुविधा मिल सकेगी।
पुरूषोत्तम माहेश्वरी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़।