झालावाड़Published: Nov 02, 2023 02:36:00 pm
jagdish paraliya
ढैय्या-साढ़े साती से मिल सकेगी राहत
न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 4 नवंबर को मार्गी होंगे। यानि वे सीधी चाल चलेंगे। वे गत 18 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे, जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं। ज्योतिषियों का मत है कि अधिकांश राशियों के लोगों के रुके काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी। शनिदेव एक राशि में ढाई साल रहते हैं। कुंभ राशि में उनका प्रवेश 30 साल बाद गत 17 जनवरी को हुआ था। कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है। राशि बदलाव से शनि की ढैय्या और साढ़े साती के जातकों को राहत मिलेगी।