झालावाड़

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के बाद सरकार को दबंग पुलिस अफसर की थी तलाश, आखिर मिल ही गया…

कलक्टर को ट्रैप करने वाले पुलिस अफसर को सौंपी राजस्थान के इस जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

झालावाड़Jul 03, 2022 / 04:36 pm

Ranjeet singh solanki

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के बाद सरकार को दबंग पुलिस अफसर की थी तलाश, आखिर मिल ही गया…

जयपुर, झालावाड़. उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के बाद उपजे हालात में उदयपुर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार पुलिस अफसरों के नाम खंगाल रही थी। राजस्थानभर में तैनात पुलिस अफसरों को तलाशा गया। कड़ी मशक्कत के बाद सरकार को उदयपुर के लिए दबंग पुलिस अफसर मिल ही गया। कोट एसीबी में लम्बे समय तक तैनात रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील को उदयपुर का अतिरिक्त पुलिस लगाया गया है।
बता दें कि ठाकुर चन्द्रशील राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी है। अपनी ईमानदार छवि और भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। ठाकुर चन्द्रशील के नेतृत्व में ही एसीबी कोटा की टीम ने बारां के तत्कालीन जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। ठाकुर चन्द्रसिंह ने दर्जनों भ्रष्ट अफसरों की जेल की हवा खिला दी है। भ्रष्ट अधिकारियों ने ठाकुर चन्द्रशील का खासा खौफ था। पिछले दिनों रेलवे के बड़े अधिकारी को ट्रैप किया था। ठाकुर चन्द्रशील भले ही कोटा में एएसपी तैनात रहे हों, लेकिन उन्होंने केपास भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर देशभर से परिवादी आते थे। दो साल पहले भारतीय डाक सेवा के एक अधिकारी को दिल्ली जाकर ट्रैप किया था। कोटा थर्मल में मुख्य अभियंता को भी ट्रैप किया था।

Home / Jhalawar / उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के बाद सरकार को दबंग पुलिस अफसर की थी तलाश, आखिर मिल ही गया…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.