आर्टिजन महिलाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार 50, हजार, एक लाख, दो लाख तक के ऋण के आवेदन पत्र भरवाए गए
झालावाड़
Published: May 11, 2022 11:53:52 am
झालावाड़. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र झालावाड़ तथा आरसेटी झालरापाटन के संयुक्त तत्वावधान में जिले की आर्टिजन महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और विस्तार करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आरसेटी में मंगलवार को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए महिलाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया।
महाप्रबंधक शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान जिले के विभिन्न भागों से आई हुई आर्टिजन महिलाओं को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन भरवाए गए। इस योजना के अंतर्गत 300000 लाख तक के ऋण पर 5 साल तक की अवधि के लिए बैंक की ओर से लगाए गए ब्याज का भुगतान राज्य सरकार की ओर से जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से किया जाता है।
28 महिलाओं ने भरे आवेदन
शिविर के दौरान कुल 28 महिलाओं से इस योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए। महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार 50, हजार, एक लाख, दो लाख तक के ऋण के आवेदन पत्र भरवाए गए।
योजना के बारे में बताया
अग्रणी जिला प्रबंधक झालावाड़ ओंकार बुनकर ने आर्टिजन महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपना व्यवसाय चालू करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही उन को बैंक से ऋण लेते समय विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी ओं से सावधान रहने के बारे में बताया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा आरसेटी के निदेशक गिरिराज सैनी, एफ टीसी झालरापाटन निदेशक चन्द्र शेखर सुमन, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर से आए हुए महात्मा गांधी नेशनल फैलो राजकुमार शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के सूचना सहायक मोहम्मद हाशिम, आरसेटी में प्रशिक्षण फैकल्टी निर्भय शर्मा आदि मौजूद रहे।

आर्टिजन महिलाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
