scriptतालाब को मॉडल लुक का इंतजार | Awaits the model look for the pond | Patrika News

तालाब को मॉडल लुक का इंतजार

locationझालावाड़Published: Jan 21, 2019 03:29:36 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

डेढ़ करोड़ रुपए के प्रस्ताव को जयपुर से नहीं मिली मंजूरी

Awaits the model look for the pond

तालाब को मॉडल लुक का इंतजार

अकलेरा. कस्बे में बारां रोड पर मेला मैदान के समीप जीर्ण-क्षीर्ण तालाब के सोन्दर्यीकरण कर मॉडल लुक देने के लिए नगर पालिका द्वारा भेजे करीब डेढ़ करोड़ रुपए के प्रस्ताव जयपुर से मंजूर नहीं होने से काम शुरू नहीं हो सका है।
तालाब के घाट और पाल मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हैं। बारिश के दौरान इसमें पानी की भरपूर आवक होती है, लेकिन गर्मी में पानी सूख जाता है। पास ही चलने वाले ईंट भट्टे मालिक और किसान फसलों में सिंचाई के लिए इसके पानी का उपयोग करते हैं। तालाब के आस पास कटीली झाडिय़ां उगी हैं, गंदगी से अटा है। इन सब समस्याओं के समाधान के लिए पालिका ने प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजे, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। यहां सुबह-शाम घूमने के लिए वॉकिंग ट्रैक एवं रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटों समेत अन्य कार्य होंगे। लोगों ने बताया कि शाम-सुबह घूमने के लिए कस्बे में स्थान नहीं है। लोग बस स्टैंड समेत मुख्य बाजारों में ही समय गुजारते हैं। सुबह के समय घूमने के लिए हाइवे पर जाते हैं।
तालाब का विकास कराने के लिए प्रस्ताव जयपुर भेजे है, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।
कृष्णा प्रजापति, चेयरमैन अकलेरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो