झालावाड़.राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में गत 21 से 25 अप्रैल 2022 तक लियो इन्टरनेशनल स्कूल बांसवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार समारोह में जिले के रोवर को सम्मानित किया गया। जिसमें जिले के राजकीय महाविद्यालय झालावाड के रोवर भोलाराम लोधा, हेडक्वाटर ओपन रेंजर टीम झालावाड़ से रेंजर अल्फिया खानम, एवं राबाउमावि चौमहला से गाइड शान्ति कुंवर ने जिले का प्रतिनिधित्व कर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहकर जिले का नाम रोशन किया। स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने इनका सम्मान किया। यह जानकारी सीओ रामकृष्ण शर्मा ने दी।चौथमल शर्मा,रवि मोदी, हरिओम लववंशी, रोवर दुर्गाशंकर, बीरमचन्द आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।