scriptbhawani mandi santra mandi jhalawar rajasthan | पूरे देश में फेमस है Rajasthan की इस मंडी का संतरा, राजस्थान के नागपुर के नाम से है प्रसिद्ध | Patrika News

पूरे देश में फेमस है Rajasthan की इस मंडी का संतरा, राजस्थान के नागपुर के नाम से है प्रसिद्ध

locationझालावाड़Published: Mar 30, 2023 03:34:22 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Mandi News: राजस्थान के नागपुर के नाम से प्रसिद्ध भवानीमंडी में संतरा न सिर्फ लोगों के जुबां पर चढ़ा हुआ है बल्कि 200 करोड़ के इस कारोबार से हजारों लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।

bhawani_mandi_santra.jpg

अभिषेक ओझा @झालावाड़। Mandi News: राजस्थान के नागपुर के नाम से प्रसिद्ध भवानीमंडी में संतरा न सिर्फ लोगों के जुबां पर चढ़ा हुआ है बल्कि 200 करोड़ के इस कारोबार से हजारों लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। यहां के संतरों का स्वाद पूरे देश में पहचान बनाये हुए है। इसके चलते भवानीमंडी में रोजगार के साधन भी बढ़ रहे हैं। यहां दो तरह के संतरे की क्वालिटी है। सर्दी में आने वाला अम्बिया और गर्मी में यह मृग कहलाता है। पूरे साल में करीब पांच हजार टन संतरा मण्डी में पहुंचता है। मंडी सूत्रों के अनुसार मण्डी में उत्पादन का दस प्रतिशत माल ही आता है। शेष सीधे ही व्यापारी बगीचों से ले जाते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.