script

जन्मे कृष्ण कन्हाई, बजी बधाई

locationझालावाड़Published: Sep 05, 2018 04:22:10 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : १२ बजते ही मंदिरों में गूंजे जयकारे, देर रात उमड़े श्रद्धालु
 

PATRIKA

जन्मे कृष्ण कन्हाई, बजी बधाई

झालावाड़. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार रात ठीक १२ बजते ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारें गूंज उठे। श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। इस दौरान कई जगह दही हाड़ी फोडऩे का भी कार्यक्रम रखा गया। लोगों ने घरों में भी बनाई झांकी की आरती कर प्रसाद बांटा यह क्रम मंगलवार को सुबह भी जारी रहा। शहर में सोमवार रात मंगलपुरा में स्थित सत्यनारायण मंदिर में अग्रवाल समाज की ओर से मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व सचिव विशाल मित्तल की अगुवाई में युवाओं ने प्रसाद वितरित किया। प्रसाद लेने के लिए भी भीड़ उमड़ी पड़ी। श्री राधा रमण डिप्टीजी के मंदिर पर भी १२ बजे झांकी सजा कर आरती की गई व प्रसाद वितरित किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से ज्ञानोदय भवन में कई सुंदर झांकिया सजाई गई। इसमें श्रीकृष्ण सुदामा का मिलन, राधा कृष्ण आदि की आकर्षण झांकी रही। जवाहर कॉलोनी में भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई। साई मानसिक व विमंदित आवासीय विद्यालय में भी झांकी सजाई गई व मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई।
झांकिया देखने उमड़े

झालरापाटन. देवस्थान विभाग और द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वावधान में द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार रात कृष्ण जन्म की सुखद घड़ी के इंतजार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में सोमवार रात ८ बजे से ११:३० बजे तक द्वारिकाधीश व नवनीत प्रियाजी के फूल बंगला मनोरथ दर्शन हुए। 12 बजते ही घण्टे, घडिय़ालों की ध्वनियों के बीच आतिशबाजी व बन्दूकें दागकर जय गोविन्द जय गोपाल के उद्घोष के साथ भगवान श्री कृष्ण के प्रकट होने का नंद के घर आनंद भयो…, आलकी रे पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारे से स्वागत किया। सालिगराम को पंचामृत स्नान कराया।
रात 8 बजे से ही द्वारिकाधीश परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी। आनन्द धाम मंदिर में भी रात को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। श्रीमन् नारायण मंदिर आचार्य प्रेमशंकर शर्मा, आचार्य दिलीप शर्मा व पंडित राजेन्द्र शर्मा ने शेषनाग पर भगवान श्रीमन् नारायण की झांकी सजाई। अन्य मंदिरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया। वहीं द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार सुबह ८:३० बजे भगवान द्वारिकाधीश व बाल स्वरूप भगवान नवनीत प्रियाजी के पलना दर्शन हुए व सुबह १० से १२ बजे तक नन्दोत्सव मनाया। आनन्दधाम मंदिर में दोपहर ३ बजे से नन्दोत्सव मनाया।
श्री चौथगणेश सेवा समिति पीपली बाजार के तत्वावधान में पीपली बाजार में दही हाण्डी प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा सूरजपोल नाका व सुंदर टाकिज के पास भी कार्यक्रम हुए। वहीं पोरवाल युवा संगठन के तत्वावधान में रणछोड़ मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। विनायक शर्मा के आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोडऩे का दृश्य देखकर सभी चकित हो गए। अध्यक्ष गोविंद लाल सेठिया ने विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया। संचालन शैलेन्द्र गुप्ता ने किया।
भवानीमंडी. कस्बे में सिंधी श्रीकृष्ण मंदिर, आरटीएम मिल स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में भी झांकियां सजाई। बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एवं सिंधी मोहल्ले में कार्यक्रम हुए। लालचंद आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में भाविप द्वारा प्रतियोगिता हुई परिषद अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया की प्रतियोगिता में ७६ बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें निर्णायक प्रतिपाल व राजेश नाहर एवं अशोक कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी बबच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने बताया कि संचालन नंद किशोर खेर ने किया। इस दौरान परिषद के कमल सुरेखा, गोविन्द भराडिय़ा, प्रमोद नागोरी, प्रकाश गुप्ता, विपिन जैन, गौतम आहुजा आदि मौजूद थे। आदिनाथ गणपाति चौथ माता मंदिर समिति अध्यक्ष मनोहर पोरवाल ने बताया कि २५ फीट की ऊंचाई पर दही हांडी बांधी। इस दौरान समिति के मोहन भराडिय़ा, विनय आस्तोलिया, राकेश पारेता, उमेश मीणा, रामधन मीणा, अमित परतानी, निर्मल तिवारी आदि मौजूद थे।
सुनेल. आविमंमावि में सोमवार रात कृष्ण-राधा बनो प्रतियोगिता एंव मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रामनारायण पटेल ने किया। ,वहीं विजेता बबच्चों को पुरस्कार दिए। निर्णायक नरेन्द्र राठौर, अध्यापक कालूराम वर्मा, राजेन्द्र रहे। विशाल नागर को मटकी फोडऩे का ५०१ रुपए का नगद पुरस्कार दिया। प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने जानकारी दी।
पिड़ावा. हनुमान धर्मशाला मंदिर में बजरंग मण्डल, सेन समाज देवरी मन्दिर, राधा-कृष्ण माली समाज मन्दिर, पद्मनाभ स्वामी बड़ा मन्दिर, चारभुजा नाथ मन्दिर, नृसिंह मन्दिर, मंशापूर्ण बालाजी, माताजी की बाड़ी, गायत्री मन्दिर व बालाद्वारी मन्दिरों में झांकियां बनाई।
मंदिरों में देर रात तक डटे श्रद्धालु

खानपुर. कस्बे में बड़ा बाजार स्थित राजमंदिर, झालावाड़ रोड पर राठौर समाज मंदिर, मीणा समाज मंदिर, कालीतलाई स्थित रामजानकी मंदिर, बड़ा बाजार स्थित चतुर्भुजनाथ मंदिर में रात की १२ बजने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
चौमहला. सत्यनारायण मंदिर, राधा कृष्णमंदिर, श्री राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में सजावट की। आड़ा बाजार सहित जगह, जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। सब्जी मंडी में डिप्टी पारस सोनी, थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मटकी में नारियल डालो कार्यक्रम हुआ। मुन्नीदेवी आदर्श विद्या मंदिर तथा आरवीएस स्कूल में प्रतियोगिता हुई।।
मनोहरथाना. कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर, राजमंदिर, बांकेबिहारी, रामटेक, कल्याणरायस्वामी, संकट मोचन, भगवान कल्याणराय स्वामी, किला मोहल्ला, लोधा छात्रावास आदि दर्जनों मंदिरों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई। कई जगह बबच्चों द्वारा भी छोटी व आकर्षक झांकियां बनाई।
रायपुर. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में जन्माष्टमी मनाई। श्रीकृष्ण मन्दिर, श्री राम मन्दिर, श्री राम-जानकी मन्दिर, श्री चार भूजाजी मन्दिर पर पंचामृत से अभिषेक किया। माताजी के मोहल्ले में बाल गौपाल नवयुवक मण्डल द्वारा, पालीवाल मोहल्ला, राउप्रावि के समीप व झांकियां बनाई। हाट चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई।।
डग. कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी मनाई और भगवान कृष्ण की जीवन्त झांकियां सजाई।

सारोलाकलां. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला में जन्मोत्सव मनाया। जीवनसार भवन केन्द्र प्रभारी बहन सोनिया, रामेश्वर माहेश्वरी,गजेन्द्र गौतम मौजूद रहे। श्रीसत्यनारायण स्वामी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, सुखरायजी मंदिर, सीताराम मंदिर, राधाकृश्णमंदिर, बड़ा मंदिर, श्रीजी मंदिर , गणेश मंदिर समेत 13 मंदिरों पर उत्सव मनाया।
रटलाई. कस्बे में राज मंदिर,गोपाल मंदिर, श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर,श्रीराम माली मंदिर,राम जालकी मंदिर, शिव मंदिर, बागरी मौहल्ला सहित कस्बे में करीब 1 दर्जन से अधिक मंदिरों में देवी देवताओं की मूर्तियां सजाई।

रीछवा. कस्बे में जन्माष्टमी पर मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई।
पनवाड़. कल्यायणराय भगवान मंदिर, मुरली मनोहर भगवान मंदिर, सालगराम भगवान मंदिर, कांच का मंदिर, छोटे रघुनाथ भगवान मंदिरों पर महिलाओं ने भजन कीर्तन किए।

भीमसागर. मुरली मनोहर मदिर व राधाकृष्ण मंदिर पर जन्मोत्सव मनाया गया । मुरली मनोहर मदिर समिति अध्यक्ष बाबूलाल बसुनिया, कोषाध्यक्ष दिनेश गौतम, भंवर सिंह, रामभरोस माली आदि मौजूद रहे। वहीं महादेव मदिर परिसर बाघेर मेंदही हांडी प्रतियोगिता हुई। इसमें विनायक स्कूल अभिषेक नागर की टीम ने मटकी फोड़ी। नकद ११०० रुपए पुरस्कार दिया। राकेश गुर्जर, गोर्वधन पारेता, धूली लाल भील समेत ग्रामीण मौजूद थे।
बैरागढ़. कस्बे में जन्मोत्सव मनाया। झांकियां देखने के लिए देर रात तक चहल-पहल रही।

हेमड़ा. मुरली मनोहर मंदिर, राम मंदिर, माताजी मंदिर, रावला मंदिर, नेताजी का मंदिर, सिद्धी विनायक मंदिर, हनुमान मंदिर, देवनारायण मंदिर, शिवालय पर झांकियां सजाइ। ब्रह्मपुरी तथा गुर्जर मोहल्ले में मटकी फोड प्रतियोगिता हुई। आंगनबाड़ी केन्द्र में भी कार्यक्रम हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो