Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब की 5 हजार वर्गफीट जमीन पर पेड़-पौधे लगाने के नाम पर कब्जा

अतिक्रमण हटाने गए दस्ते से बहस, तीन जगह कार्रवाई

4 min read
Google source verification
Removal of occupants by placing kiosks on the road

Removal of occupants by placing kiosks on the road

झालरापाटन. नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को कस्बे में तीन जगह से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एक जगह अतिक्रमी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते का विरोध व अभद्रता करने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप कलोसिया, जमादार लालचंद कुंदन के साथ करीब डेढ़ दर्जन सफाई कर्मचारियों के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने बस स्टैण्ड के पास डाकघर मार्ग पर पार्क के सामने अतिक्रमण कर रखी गुमटी, जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय के पास सड़क के किनारे लगी कपड़े की दुकान का अतिक्रमण हटाया। बाद में अतिक्रमण निरोधी दस्ता दोपहर 3 बजे वसुंधरा कॉलोनी पहुंचा, जहां पर नगरपालिका के भूभाग पर अतिक्रमण कर बना रखे मकान के पीछे तालाब की भूमि पर दो तरफ दीवार व दो और कटिले तार लगाकर करीब 5 हजार वर्गफीट भूमि पर पेड़-पौधे लगाकर कर रखे अतिक्रमण को सावल मशीन से ध्वस्त किया। इस दौरान अतिक्रमी राजेश कुमारी सोनी, उसके पति दुर्गाशंकर ने दस्ते का विरोध करते हुए दस्ताकर्मी चंद्रकला बाई व शिमला बाई के साथ जातिगत अपमान जनक शब्दों को उपयोग करते हुए अभद्रता की और कार्य को बाधित करने का प्रयास किया। इसकी दस्ताकर्मी महिलाओं ने शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनपसर में हटाया अतिक्रमण
मनोहरथाना. पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मनपसर में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर कलक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने 200 बीघा चरागाह भूमि, दो मुक्तिधाम भूमि व माइक्रोडैम की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया।
पंचायत समिति विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत मनपसर में आयोजित कलक्टर को ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की 200 बीघा चरागाह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की लिखित में शिकायत की थी। बेडिय़ा समाज व मेहर समाज के लोगों ने मुक्तिधाम और मनपसर के माइक्रोडैम भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की थी। विकास अधिकारी ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर स्थानीय राजस्व विभाग के भू-अभिलेख निरीक्षक रामबिलास, पटवारी बलराम मीणा, आदि को साथ लेकर जेसीबी मशीन से उक्त भूमियों का अतिक्रमण हटाया।



युवक की कुएं में डूबने से मौत
चौमहला. कस्बे निवासी युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पियूष कटारिया पुत्र अशोक दोपहर 4 बजे से घर से गायब था। इस पर परिजनों ने देर शाम को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद कस्बे के करीब खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रात 8 बजे कुएं में किसी की चप्पल तैरने की सूचना मिली। इस पर परिचित ने मृतक पियूष की चप्पल की पहचान की। सूचना पर गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से देर रात्रि में शव बाहर निकाला। कार्रवाई से मना करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। इसके बाद शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार किया।

सांप के डसने से विवाहिता की मौत
आवर. पगारिया थाना क्षेत्र के पगारिया थाना क्षेत्र के पगरिया थाना क्षेत्र के बनी गांव में रात्रि को सांप के डसने से ललिता बाई (26) पत्नी भारत सिंह की मृत्यु हो गई। थाना अधिकारी फजलुर्रहमान ने बताया कि विवाहिता रात्रि को मकान में सो रही थी, तभी सांप ने डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए शामगढ़ मध्य प्रदेश ले लेकिन बच नहीं बचाया जा सका। शुक्रवारी को करावन पीएचसी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूचना से पेड़ कटने से बचा
भवानीमंडी. नगर में संचालित सोशल मीडिया ग्रुप पर बीती देर रात वायरल हुई पेड़ कटाई की सूचना ने सामाजिक सरोकार के तहत ऐसी भूमिका निभाई की अवैध तरीके से काटा जा रहा पीपल का पेड़ बच गया। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी घनश्याम सिंह, गिरिराज जायसवाल, रोहित शर्मा कने बताया कि रात में पेड़ कटाई की सूचना वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट की थी। इस पर उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने पेड़ कटाई की सूचना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं देर रात मौके पर पहुंचे, उनकी गाड़ी को देखकर कटाई करने वाले भाग गए। फोन से तहसीलदार बालचंछ मीणा को पेड़ काटने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने कॉलोनीवासियों के पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की। वहीं पटवारी राजेश गुप्ता को हरे पेड़ों की कटाई पर निगरानी रखने के लिए भी कहा।

वारंटी गिरफ्तार
अकलेरा. पुलिस अधीक्षक की ओर से चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने रात को कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया। थान
ाधिकारी नेनुराम मीना ने बताया कि वारंटी कालू उर्फ अनिल, हेमराज, बालचंद, राधेश्याम, नारायण एवं बालचन्द तंवर को गिरफ्तार किया।

गुमशुदगी का मामला दर्ज
डग. पुलिस ने शुक्रवार को महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि फरियादी पंकज जैन ने दर्ज रिपोर्ट मे बताया कि सास हेमलता जैन (45) पत्नी गौतमचंद जैन निवासी डग 3 जुलाई से घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू की।

जंगली ***** का मांस बेचते एक जना गिरफ्तार
झालरापाटन. पुलिस ने जंगली ***** का मांस बेचते एक जने को गिरफ्तार किया।
शहर थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के गंाव महाराजपुरा हाल मुकाम माधोपुर ओगड़ मंदिर के पास निवासी धन्नालाल भील को शुक्रवार को जंगली ***** का मांस बेचते हुए मौके पर पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर मांस बरामद किया। पुलिस ने पशु विभाग के चिकित्सक से मांस की पुष्टि की।

अवैध धारदार हथियार जप्त
सुनेल. पुलिस ने ढाबली चौराहे से एक जने के कब्जे से अवैध धारदार हथियार बरामद किया। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि संागरिया गंाव निवासी बापूलाल भील के कब्जे से अवैध धारदार हथियार बरामद किया।

बजरी से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त
भवानीमंडी. उपखण्ड क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन के खिलाफ उपखंड अधिकारी ने कारवाई करते हुए बजरी से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर पगारिया पुलिस को सौंपी। उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि हरनावदा में आयोजित जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की जनसुनवाई से लौटते समय पगारिया में एमपी के सुवासरा निवासी भैरू सिंह पुत्र मोती सिंह, करावन निवासी अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम प्रजापत, पगारिया निवासी मोहन लाल पुत्र किशन लाल लुहार, जाजनी निवासी गोविंद सिंह पुत्र नारायण सिंह को बजरी से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली लाते पकड़ा। जो नदी से अवैध बजरी का खनन करके लाए थे। जुर्माने के लिए झालावाड़ में खनन विभाग को अवगत करा दिया।

बजरी से भरे 2 ट्रॉले जब्त
खानपुर. पुलिस ने कस्बे में 2 अलग-अलग स्थानों से अवैध बजरी से भरे ट्रॉले जब्त किए। थानाधिकारी कमलचन्द मीणा ने बताया कि कस्बे के मेगा हाइवे व बारां रोड पर पेट्रोल पंप के समीप बजरी से भरे ट्रॉले जब्त किए। दोनों को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने खानपुर पहुंचकर बजरी के सैपल लेकर ट्रोलों को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा कराया। पुलिस ने बताया कि बजरी की जांच के बाद पैनल्टी लगाई जाएगी।



बाइक फिसलने से घायल
सुनेल. क्षेत्र के संागरिया से बोलियाबुजुर्ग मार्ग पर शुक्रवार को बाइक फिसलने से एक जना घायल हो गया। जीरापुर निवासी निवासी देवीसिंह (40) बाइक से संागरिया से अपने गंाव लौट रहे थे, अचानक बाइक फिसलने से घायल हो गया, उसे ग्रामीणों की सूचना 104 एम्बुलेंस से सुनेल चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ चिकित्सालय के लिए रैफर किया।