scriptजयकारों के बीच निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा | Celebration of Agrasen Maharaj in the midst of cheers | Patrika News
झालावाड़

जयकारों के बीच निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

-जयंती महोत्सव के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम

झालावाड़Oct 10, 2018 / 07:06 pm

jitendra jakiy

Celebration of Agrasen Maharaj in the midst of cheers

जयकारों के बीच निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

जयकारों के बीच निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा
-जयंती महोत्सव के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. अग्रवाल समाज की ओर से समाज के कुलप्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5142 वीं जयंती पर बुधवार को जिले भर में अग्रवाल समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई व समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर बुधवार दोपहर अग्रवाल समाज की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले सुबह समाज के युवकों की ओर से मंगलपुरा में स्थित सत्यनारायण मंदिर से प्रभात फैरी निकाल कर संदेश दिया गया। शाम को अग्रसेन सेवा सदन में पांच दिवसीय महोत्सव के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
-शोभायात्रा में झलका उत्साह
अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा मंगलपुरा में स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर से शुरु हुई। इसमें सबसे आगे बैड़ बाजे पर भजन व दो घुडसवार हाथों में धर्म पताका लहराए चल रहे थे। इसके पीछे समाज के पुरुष व महिलाएं नृत्य करते हुए चल रहे थे। पीछे भगवान अग्रसेन के रथ को युवक अपने हाथों से खींचते हुए चल रहे थे। इसके पीछे वाहनों में महाराज अग्रसेन व महालक्ष्मी की झांकी सजाई गई थी। मार्ग में कई जगह विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। बड़ा बाजार में नगर कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष नफीस शेख की अगुवाई में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
-यह रहा शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा मंगलपुरा, गढ़ दरवाजा, सर्राफा बाजार, चौथमाता मंदिर, धोकड़े के बालाजी, पुरानी धानमंड़ी, सीमेंट रोड़, मंगलपुरा चौराहा, पंचमुखी बालाजी रोड़ होकर अग्रवाल सेवा सदन में पहुंची यहां शाम को मां महालक्ष्मी व अग्रसेन महाराज की महाआरती हुई व रात्री को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
-इनकी रही अगुवाई
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव विशाल मित्तल, सलाहकार दिलीप मित्तल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, सूर्य प्रकाश तोदी, महेंद्र अग्रवाल, रमेश गर्ग, महेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अरविंद गर्ग, भूपेदं्र अग्रवाल, वेभव अग्रवाल, निक्की अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, स्पर्श मित्तल, अक्षय गोयल मयंक अग्रवाल सहित समाज के लोग चल रहे थे। वही महिलाएं रजनी अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सावित्री मित्तल, संतोष गुप्ता, अर्चना, ममता, अरुणा, निलेश सहित बड़ी संख्या में शामिल रही।

Home / Jhalawar / जयकारों के बीच निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो