Jhalawar News, Jhalawar Police रिटायर टीचर से 45500 रुपए की इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर ऑनलाइन ठगी की
Jhalawar News, Jhalawar Police पुलिस की सायबर सेल ने रिफण्ड करवाई
झालावाड़
Published: March 28, 2022 04:41:33 pm
झालावाड़। Jhalawar News, Jhalawar Police पुलिस की सायबर सेल ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका से लाइफ इंश्योरेंस क्लेम देने के नाम पर 45 हजार 500 रुपए की ठगी की पूरी रकम वापस रिफण्ड करवाई है। सायबर सेल ने तकनीकी जांच के आधार पर इस ठगी का खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि झालावाड़ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका सौभाग्यवती जैन ने 26 नवम्बर को एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ले रखी है, जिसका निकट भविष्यक में क्लेम होना था। 25 जनवरी-2021 को उसके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात नम्बरों से कॉल आया। उसने अपना परिचय बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में बताते हुए कहा कि आपकी बीमा पॉलिसी की फाइल केन्सिलेशन के लिए आई हुई है। इसको होल्ड करवाने के लिए 45,500 रुपए के गवर्नमन्ट बॉण्ड लेने होंगे अन्यथा इंश्योंरेस क्लेम का पेमेण्ट कम मिलेगा। पॉलिसी नम्बर सहित सारी जानकारी सही-सही बताई थी। इसलिए उस पर विश्वास करके अपनी पुत्री के मोबाइल एप्प से 45,500 रुपए उनके बताए अनुसार बैंक खाता में जमा करवा दिए। जब वह बीमा कम्पनी के कार्यालय जाकर फोन के संबंध में जानकारी ली तो वहां बताया कि कम्पनी की ओर से कोई फोन नहीं किया गया है। इसके बाद पॉलिसी के नाम पर सायबर फ्रॉड का पता चला। एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर पुलिस ने टीम गठित कर इस ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है। सायबर सेल के हेड कांस्टेबल कैलाश ने चार माह के प्रयासों के बाद ठगी का खुलासा करते हुए पूरी राशि फरियादी के बैंक खाते में रिफण्ड करवाई है। सायबर ठगी की सूचना पुलिस के 155260 नम्बर पर दी जा सकती है।

Jhalawar News, Jhalawar Police रिटायर टीचर से 45500 रुपए की इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर ऑनलाइन ठगी की
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
