झालावाड़

नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

-मिनी सचिवालय के सामने दिया धरना

झालावाड़Nov 09, 2018 / 07:00 pm

jitendra jakiy

नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
-मिनी सचिवालय के सामने दिया धरना
-जितेंद्र जैकी
झालावाड़. केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी के दो साल होने पर जिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय के सामने धरना दिया गया। इसके बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले आयोजित धरने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी की घोषणा की थी। जिन उद्देश्यों को लेकर आंतकी गतिविधियों पर लगाम कसना, काले धन को बाहर निकालना, नकली मुद्रा को समाप्त करने हेतु एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर 500 व 1000 हजार के नोटों का मुद्रा विमुद्रिकरण कर दिया गया। जिससे 1544 लाख करोड़ रूपये अमान्य हो गये। देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। देश की जनता को अपना ही पैसा निकालने के लिए लाईन में खड़ा कर दिया गया। कितने ही घरों की शादियां धन के अभाव में निरस्त करनी पड़ी। नोट बन्दी से देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई, नोटबन्दी का उद्देश्य कालाधन बाहर निकलना था किन्तु 99.3प्रतिशत मुद्रा रिर्जव बैंक के पास वापस पहुंच गई।
-इन्होने भी किया सम्बोधित
धरने को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल वर्मा, रघुराज सिंह हाड़ा, पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव, सुरेश गुर्जर, उपाध्यक्ष विष्णु पाटीदार, मकबूल अहमद, राजेश गुप्ता, मोहन जैन, लोकेश गुप्ता, छगन सिंह गुर्जर, प्रवक्ता लियाकत अली, ओमपाठक, फारूक अहमद, झालावाड़ नगर अध्यक्ष नफीस शेख, झालरापाटन नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश राठौर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आमीर खान, जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा व नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने विचार व्यक्त किये। संचालन शफीक खान ने किया।
-प्रदर्शन में यह रहे शामिल
इस दौरान कंाग्रेस के कई पदाधिकारी जिसमें डग ब्लॉक अध्यक्ष भगवानसिंह, भवानीमण्डी से नारायण सिंह, अकलेरा से भवानीसिंह गुर्जर, मनोहरथाना से रामकिशन लोधा, पिड़ावा से संजय दांगी, खानपुर से रामचरण मीणा, अग्रिम संगठनों में सेवादल महिला प्रमुख संजिदा बेगम, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रमजान खान, एस.टी. प्रकोष्ठ से राजेन्द्र मीणा, ओबीसी रोड़सिंह पंवार, सेवादल से पवन जैन, अहफाज अली, सहकारिता से पारस जैन, शिक्षक से नन्दलाल राठौर, खेलकूद से इम्तियाज हुसैन, सामाजिक न्याय से चेतराज गहलोत, कच्ची बस्ती से थैलूखां, पर्यावरण से कल्लू खां, पेंशन से सलामत अली, जिला कांग्रेस पदाधिकारी विक्रम ंिसंह झाला, प्रेम सुमन, राजेश मण्डलोई, ललित राठौर, दुर्गाशंकर यादव, शिवराज सिंह गुर्जर, पुखराज जैन, सिद्दिक गौरी, सलीम मोहममद, नासिर मंसूरी, राहुल गोयल, चन्द्रभान सिंह, अनिस अगवान, इरफान अली, फरीद जुगनू, सुनील गुप्ताा, बालकिशन पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Home / Jhalawar / नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.