लुटेरी दुल्हन ने 5 किलोमीटर तक निभाया साथ और फिर लाखों के जेवर लेकर हुई फरार
- झालावाड, बारां और कोटा में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश का गिरोह है सक्रिये
झालावाड़
Updated: February 18, 2022 04:42:12 pm
झालावाड़. नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच क्षेत्र में खंडवा में लुटेरी दुल्हन ने नीमच के एक दूल्हे को ठग लिया और 2 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। युवक ने जावर थाने पर शिकायत कीए पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात जावर.मूंदी रोड पर स्थित जायका ढाबे पर रिश्ता तय हुआ। दुल्हन को जेवर दिए और कार में बैठाकर ले जाने लगा। 5 किलोमीटर दूर जाते ही एक बाइक सवार ने लिफ्ट मांगते हुए कार रोक ली। इतने में दुल्हन कार का गेट खोलकर उतरी और बाइक सवार के साथ छूमंतर हो गई। जावर पुलिस के अनुसार नीमच जिले थाना कुकड़ेश्वर अंतर्गत गांव बरखेड़ी निवासी पप्पूसिंह राजपूत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। युवक ने दुल्हन का नाम प्रियंका पाटीदार निवासी छोटा बोरगांव बतायाए लेकिन बोरगांव में पूछताछ की तो इस नाम की लड़की नहीं मिली। युवक के पास कोर्ट मैरिज के कागज भी नहीं है। उसने बताया किए कोर्ट मैरिज के लिए दुल्हन से आधार कार्ड मांगा तो उसके पास नहीं था। शंका तो हो गई थी कि यह लुटेरी दुल्हन हैए लेकिन 2 लाख की रकम दे चुके थे। पुलिस के अनुसार लुटेरी दुल्हन को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शादी में 6 माह पहले हुई थी मुलाकात
पुलिस के अनुसार नीमच के दूल्हे की बहन 6 माह पहले मूंदी के अवालिया में एक शादी समारोह में आई थी। इस दौरान भाई के लिए रिश्ते की बात चली तो गांव के कैलाश कोरकू ने लुटेरी दुल्हन का पता बताया था। उसी ने रिश्ता कराया हैए अब पुलिस कैलाश कोरकू से पूछताछ कर लुटेरी दुल्हन तक पहुंचेगी।

लुटेरी दुल्हन ने 5 किलोमीटर तक निभाया साथ और फिर लाखों के जेवर लेकर हुई फरार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
