scriptOnline fraud….साइबर सेल ने करवाए 40 हजार रुपए रिकवर | Cyber cell got 40 thousand rupees recovered | Patrika News
झालावाड़

Online fraud….साइबर सेल ने करवाए 40 हजार रुपए रिकवर

ऑनलाइन भुगतान के नाम पर लोगों से हो रही ठगी

झालावाड़Jul 28, 2021 / 11:35 am

Ranjeet singh solanki

Online fraud....साइबर सेल ने करवाए 40 हजार रुपए रिकवर

Online fraud….साइबर सेल ने करवाए 40 हजार रुपए रिकवर

झालावाड़. कोरोनाकाल में ऑनलाइन भुगतान के नाम पर लोगों के साथ जमकर ठगी की जा रही है। जिले में ऑनलाइन भुगतान के बाद रिवॉर्ड के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति से 44 हजार 900 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि जिले की साइबर सेल ने 2 माह बाद 40 हजार रुपए रिकवर कर पीडि़त को दिलवाए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि 27 मई 2021 को जितेन्द्र सिंह हाड़ा निवासी गोदाम की तलाई, झालावाड़ ने साईबर सेल में दी रिपोर्ट में बताया कि वो ऑनलाईन पेमेन्ट ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम वॉलेट का उपयोग करता है। उसके स्वयं के मोबाईल नम्बर पर एक अज्ञात माबाईल नम्बर से कॉल आया। जिसने अपने आपको कोविड सपोर्ट सर्विस टीम का सदस्य बताते हुऐ कोरोना काल के दौरान ऑनलाईन ट्रांसफर किए गए लेन-देन पर रिवॉर्ड रिफंड का नोटिफिकेशन भेजा जाना बताकर, लिंक को क्लिक कर रिसिव किए जाने की बताया। इस पर उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसकेबाद बैंक खाते में एक्सीडेंटल क्लेम की जमा राशि में से 6 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के द्वारा 44 हजार 900 रूपए बैंक खाते से कट गए। इस पर ऑनलाइन फ्रॉड होने का पता चला। इसकी सूचना साइबर सेल को देने पर कार्रवाई कर करीब 40 हजार रूपए रिकवर करवाए गए। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में साईबर सेल के हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द, कांस्टेबल अजय कुमार आदि ने बैंक स्टेटमेंट व आवश्यक दस्तावेज की जांच करवाकर रकम वापस खाते में डलवाई।
शिकायत करें
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 155260 पर काल करें। या निकटतम थाने या साइबर सेल में जाकर शिकायत करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो