scriptसिलेंडर से हो रहा था रिसाव, गैस जलाते ही ब्लास्ट, 6 जने झुलसे | Cylinder leak, blast as soon as gas burns, 6 burn scorches | Patrika News

सिलेंडर से हो रहा था रिसाव, गैस जलाते ही ब्लास्ट, 6 जने झुलसे

locationझालावाड़Published: Oct 24, 2019 04:33:26 pm

Submitted by:

arun tripathi

झालावाड़ एसआरजी में भर्ती

सिलेंडर से हो रहा था रिसाव, गैस जलाते ही ब्लास्ट, 6 जने झुलसे

झालावाड़ एसआरजी में भर्ती

चौमहला. गंगधार थाना क्षेत्र के कोल्वा गुर्जर गांव में सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर भभकने से 2 व्यक्ति और 4 बच्चे गंभीर झुलस गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रैफर किया।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस से सभी घायलों को चौमहला सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया। घायल गोपाल लाल ने बताया कि महिलाएं घर पर नहीं थी। स्वयं और जीजाजी तथा हमारे चार बच्चे सुबह चाय बना रहे थे। अचानक गैस टंकी के मुंह के यहां से रिसाव हुआ और ब्लास्ट हो गया। इसमें झुलस गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा और थानाधिकारी कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचे और जानकारी जुटाई, वहीं पीडि़तों से पर्चा बयान लिए।
-ये हुए घायल
श्याम बागरी (32), गोपाल (28), कमल (14) पुत्र गोपाल, करण (8) पुत्र गोपाल, विष्णु (12) पुत्र श्याम और भोला (10) पुत्र श्याम झुलसने से घायल हो गए। इनका जिला चिकित्सालय झालावाड़ में उपचार चल रहा है।
मोटर चालू करते करंट लगा, मौत
पनवाड़. थाना क्षेत्र के चलेट गांव में देर शाम खेत पर धान की फसल में पानी देने के लिए मोटर चालू करते समय अचानक करंट लगने के कारण किसान की मौत हो गई। बिशनखेड़ी सरपंच लेखराज बैरवा ने बताया कि चलेट निवासी प्रहलाद (26) पुत्र हनुमान किराड़ शाम को धान की फसल में पानी देने के लिए मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से घायल हो गया। उसे परिजनों ने खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।
विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत
मनोहरथाना. थाना क्षेत्र के रीछड़ी उर्फ बागवाला गांव में विवाहिता की देर शाम को कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मनोहरथाना मोर्चरी में रखाया। वहीं मृतका के पति की ओर से संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया। थानाप्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि अनिता बाई पत्नी जगदीश भील की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बुधवार को मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। वहीं मृतका के पिता भोजपुर निवासी फूलचन्द ने ससुराल पक्ष के लोगों पर षड्यंत्र पूर्वक घटना को अंजाम देने की शंका जताई। इस पर पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरु की।
कृषि कार्य करते किसान की मृत्यु
उन्हेल. थानाक्षेत्र के सेदरा गांव में कृषि कार्य करते किसान की मौत हो गई। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि भैरू सिंह पिता उदे सिंह घर से खेत के लिए गया था, जहां मक्का काटते समय जहरीले कीड़े के काटने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर छोटे भाई की सूचना पर चौमैहला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। केस दर्ज कर जांच शुरू की।
मोटर चालू करते करंट लगा, मौत
पनवाड़. थाना क्षेत्र के चलेट गांव में देर शाम खेत पर धान की फसल में पानी देने के लिए मोटर चालू करते समय अचानक करंट लगने के कारण किसान की मौत हो गई। बिशनखेड़ी सरपंच लेखराज बैरवा ने बताया कि चलेट निवासी प्रहलाद (26) पुत्र हनुमान किराड़ शाम को धान की फसल में पानी देने के लिए मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से घायल हो गया। उसे परिजनों ने खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।
ऑनलाइन ठगी कर 9172 रुपए निकाले
बकानी. सोशल मीडिया सहित कई प्रकार से लोगों को जागरूक करने के बाद भी लोग ऑन लाइन ठंकी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के रेपला में सामने आया है। अध्यापक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उसके पास मोबाइल पर कॉल आया, सामने वाले ने कहां कि वह बकानी सेन्ट्रल बैंक से बोल रहा है। आपको एटीएम कार्ड बन्द होने वाला है। चालू करने के लिए नम्बर बताए। पीडि़त ने एकाउन्ट बन्द होने के डर से सारी जानकारी दे दी। बाद में ओटीपी देने के बाद उनके एकाउन्ट में 10 हजार रुपए में से 9172 निकाल लिए। पीडि़त के मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसने तुरंत बैंक जाकर एकाउन्ट बंद कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो