scriptदेर रात तक खनक रहे डांडिया | Dandiya kept tinkling till late at night | Patrika News

देर रात तक खनक रहे डांडिया

locationझालावाड़Published: Oct 03, 2019 09:21:24 pm

Submitted by:

arun tripathi

नवरात्र में कन्याओं को कराया भोज

Dandiya kept tinkling till late at night

नवरात्र में कन्याओं को कराया भोज

भवानीमंडी. नगर के समीप स्थित कुण्डीखेड़ा गांव में माहेश्वरी महिला मण्डल एवं तरूणी मण्डल ने कन्या भोज किया। इसमें गांव की 91 कन्याओं को भोज कराकर कन्याओं को पेन व कॉपी भी वितरीत की। मंजू भराडिय़ा, विनित राठी, जया भराडिय़ा, अलका भूतड़ा, अनुराधा भूतड़ा, चन्दा जाखेटिया, विनिता जाखेटिया, मनस्वी, राधिका काग्या, रश्मी, श्रेया भराडिय़ा, प्रिया जाखेटिया, सुमन, कंचन राठी और पूजा भूतड़ा आदि मौजूद थी।
-अकलेरा. ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी मुख्यालय पर नवरात्र महोत्सव के तहत गरबा नृत्य जारी है। हाट चौक में गरबा का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता सुजान सिंह किराड़ ने किया। ये जानकारी अध्यक्ष दिनेश राठौर ने दी।
-सारोलाकलां. कस्बे में इन दिनों गरबा नृत्य की धूम है। यहां गणेश नवयुवक मंडल की ओर से जैन बाडे में गरबा नृत्य व बालक मंडल द्वारा पिरामिड की प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के पदाधिकारी सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सोनी, जीवन्धर जैन, श्याम सुन्दर शर्मा, राजेश मीणा ने बताया कि 9 से 11 बजे प्रतिदिन गु्रप द्वारा गरबा नृत्य हो रहा है। भंवानी गु्रप के पदाधिकारी हरिओमनागर, सुरेश राठौर ने बताया कि सब्जीमंडी चौराहे पर डाडिया नृत्य प्रस्तुतियां दी।
-रायपुर. कस्बे के हाट चौक में नवदुर्गा गरबा मण्डल, नई कॉलोनी में मां अम्बे नवयुवक गरबा मण्डल, श्रीकृष्ण मन्दिर प्रांगण में गणेश गरबा मण्डल, महाकाली गरबा मण्डल सहित अन्य स्थानों पर गरबा महोत्सव हो रहा है। दोबड़ा गांव में आदर्श नवदुर्गा गरबा मंडल कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने बताया कि मण्डल द्वारा 7 साल से कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों के सहयोग से गरबा हो रहा है।
-भीमसागर. कस्बे में मां काली गरबा मण्डल के तत्वावधान में चल रहे गरबा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा एवं कृषि अधिकारी मलखान मीणा, पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने आरती की। क्षेत्र के बाघेर, टापरियां, राजपुरा समेत अन्य गांवों में भी गरबा की धूम है।
-छोटी सुनेल. क्षेत्र के कांदलखेड़ी गांव में नवयुवक गरबा मण्डल की ओर से माता रानी की स्थापना कर गरबा किया रहा है। नवयुवक मण्डल के नितेश, रामबिलास, दिपक चौधरी, प्रकाशचन्द, दौलतराम आदि सहयोग कर रहे हैं।
नियमानुसार बोर्ड बैठक की सूचना नहीं देने से भाजपा पार्षद नाराज
झालरापाटन. भाजपा के पार्षदों ने नगरपालिका बोर्ड बैठक की सूचना निर्धारित समय से नहीं देकर एन वक्त पर देने को लेकर अधिशाषी अधिकारी के समक्ष आक्रोश जताया। भाजपा पार्षद यशोवर्धन बाकलीवाल, बबीता सेठी, राधेश्याम चौरासिया, साधना गौड़, ललित कागला, सुनील सोगानी, निर्मल दुआ, कपिल भील, ऋतु व्यास की अगुवाई में दोपहर को प्रतिनिधि मंडल नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया के कक्ष में पहुंचा। पार्षदों ने नगरपालिका बोर्ड की शुक्रवार को आयोजित होने वाली बैठक की सूचना नियमानुसार एक सप्ताह पूर्व नहीं भेजकर एक दिन पहले गुरुवार को भेजने को लेकर रोष जताया। पार्षदों ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक भी कई पार्षदों के पास बैठक की सूचना नहीं पहुंची है। नगरपालिका की और से भेजी गई बैठक की सूृचना के साथ एजेंडे का स्पष्ट विवरण नही है और न ही इसमें कस्बे के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करने की जानकारी दी है। भाजपा पार्षदों ने बैठक का विरोध कर आगामी दिनों में संपूर्ण विवरण सहित कार्यसूची के साथ समय पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी को कलक्टर के नाम का ज्ञापन भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो