scriptमूक बधिर बालिका को मदद का इंतजार | Patrika News
झालावाड़

मूक बधिर बालिका को मदद का इंतजार

झालावाड़Nov 25, 2024 / 09:40 pm

jagdish paraliya

  • सुनेल कस्बे के नवलपुरा मोहल्ला निवासी मूक- बधिर बालिका रिद्वि (6) का रूपए के अभाव में इलाज नही हो पा रहा है।
  • सुनेल कस्बे के नवलपुरा मोहल्ला निवासी मूक- बधिर बालिका रिद्वि (6) का रूपए के अभाव में इलाज नही हो पा रहा है। जब इसकी जानकारी पत्रिका संवाददाता को लगी तो वह बालिका के घर पहुंची। दादा कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी झमकू बाई बुजुर्ग है। बालिका के पिता भागीरथ गुर्जर मजदूरी करता है। उनकी कमाई इतनी नहीं है कि वे लका का इलाज बड़े शहर में करवा सके। उन्हें सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जमापूंजी पौत्री के इलाज में खर्च कर चुके है। बालिका रिद्वि जन्म से ही बोलने में अक्षम है। रिद्वि की मां सावित्री बाई और भाई हंसराज भी है। उन्हें अब सरकार और दानदाताओं से मदद की उम्मीद है।

Hindi News / Jhalawar / मूक बधिर बालिका को मदद का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो