scriptस्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 56 प्रतिभाएं होगी सम्मानित | District Collector will hoist the flag in the main function of Indepen | Patrika News
झालावाड़

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 56 प्रतिभाएं होगी सम्मानित

– सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा

झालावाड़Aug 14, 2022 / 09:41 pm

harisingh gurjar

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 56 प्रतिभाएं होगी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 56 प्रतिभाएं होगी सम्मानित

झालावाड़. 75वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को श्री जीमेहमी स्टेडियम पर आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं पुलिस, एनसीसी, स्काउट,गाईड्स एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
कई स्कूलों के विद्यार्थी करेंगे सामूहिक नृत्य-
पुलिस परेड ग्राउंड में सामूहिक व्यायाम होगा, इसके साथ ही भारतीयम पर देशभक्ति गीतों के बीच बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य किया जाएगा। समारोह में जिला कलक्टर56 प्रतिभाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
किया निरीक्षण, लिया जायजा-
जिला कलक्टर ने समारोह की रिहर्सल का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने रविवार को श्री जीमेहमी पुलिसपरेड ग्राउंड पहुंचकर समारोह की चल रही तैयारियों एवं परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
सचिवालय में 8.30 पर ध्वजारोहण-
जिला कलक्टर प्रात: 8 बजे अपने निवास पर तथा प्रात: 8.30 बजे मिनी सचिवालय पर ध्वजारोहण करेंगी।

संभाग स्तर पर इनका होगा सम्मान-
जिले के अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने व खेल में जिले का नाम रोशन करने पर संभाग स्तर पर सोमवार को संभागीय आयुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमें जिले की राष्ट्रीय धावक पूजा तेजी को पटियाला में 10 हजार मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर। तथा राजस्व व कानून संबंधी सराहनीय कार्य करने पर भरत कुमार यादव तहसीलदार को, राष्ट्रीय खेलों में महत्वपूर्ण भूमिका एवं जिले के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सराहनीय कार्य के लिए अलीम बेगा को, न्यायिक कार्य को मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा से संपादन करने पर पुष्पेन्द्रसिंह रावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
हर घर तिरंंगा अभियान के तहत लायंस क्लब ने वितरित किये तिरंगा
झालावाड़.शहर में सामाजिक कार्यो में अग्रणी संगठन
लायंस क्लब ने रविवार को खेल संकुल में घर-घर तिर
अभियान के तहत तिरंगा वितरण किया। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद जैन,सचिव बसंत कासट,दिनेश बोहरा,नरेंद्र गुप्ता,दिनेश पोरवाल,नरेंद्र दुबे,भारत भूषण जैन, विमल सुराणा,सुरेंद्र कोठारी,देवेंद्र अग्रवाल, बहादुर भंडारी, प्रवीण भाटिया, स्वर्ण सिंह, शिखर भाटिया, पार्थ कासट, प्रीति बोहरा, मीना कोठारी चंद्रकांता, जैन,श्वेता अग्रवाल, प्रतिभा भंडारी, रजनी सुराणा, गुरविंदर कौर,पुष्पलता दुबे आदि मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

झालावाड़. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आजादी के अमृत महोत्सव मामा भांजा चौराहे पर मनाया। इसके बाद रैली में भाग लिया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी फारूक राणा,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकीम अब्बासी, पार्षद इनाम जफर, महामंत्री रंजीत सिंह बग्गा,सोनू,रईस अली खान,जिला उपाध्यक्ष नाजिश अब्बासी,पार्षद शादाब खान आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो