दुकानों के आगे सामान, विज्ञापन बोर्ड फिर वाहन-
शहर में एसआरजी चिकित्सालय के सामने गलियों में दुकानों के आगे वाहन खड़े रहने से लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। तो एक निजी चिकित्सक के घर के बाहर तो मरीजों व वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। यहां बड़ी संख्या में बाइक खड़ी रहने से निकलने की जगह नहीं मिल पाती है। फिर दुकानों के विज्ञापन बोर्ड। यही हाल मंगलपुरा चौराहा व मंगलपुरा से लेकर बड़े बाजार, चौथमाता मंदिर तक नजर आते हैं। फिर भी यातायात विभाग गौर कर रहा है ना ही दुकानदार। लोग परेशान होते रहते हैं। ऐसे में व्यापारियों को भी सहयोग कर शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।
शहर में एसआरजी चिकित्सालय के सामने गलियों में दुकानों के आगे वाहन खड़े रहने से लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। तो एक निजी चिकित्सक के घर के बाहर तो मरीजों व वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। यहां बड़ी संख्या में बाइक खड़ी रहने से निकलने की जगह नहीं मिल पाती है। फिर दुकानों के विज्ञापन बोर्ड। यही हाल मंगलपुरा चौराहा व मंगलपुरा से लेकर बड़े बाजार, चौथमाता मंदिर तक नजर आते हैं। फिर भी यातायात विभाग गौर कर रहा है ना ही दुकानदार। लोग परेशान होते रहते हैं। ऐसे में व्यापारियों को भी सहयोग कर शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।
स्थान चिह्नित फिर भी व्यवस्था नहीं-
नगर परिषद द्वारा शहर में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, जिसमें गढ़ परिसर, मंगलपुरा पुराना पोस्ट ऑफिस के यहां पर बनाई गई थी, लेकिन लोग वहां वाहन खड़े नहीं कर हर कहीं खड़े कर देते है ऐसे में बाजार में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चे व बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर परिषद द्वारा शहर में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, जिसमें गढ़ परिसर, मंगलपुरा पुराना पोस्ट ऑफिस के यहां पर बनाई गई थी, लेकिन लोग वहां वाहन खड़े नहीं कर हर कहीं खड़े कर देते है ऐसे में बाजार में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चे व बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर दुकानें-
मंंगलपुरा से बड़े बाजार सीमेंट रोड तक दोनों तरफ कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकानोंं के बाहर सामान, फिर दुपहिया वाहन और इसके बाद सड़क पर अस्थायी दुकानें भी लगी रहती है। इससे भी यातायात जाम हो रहा है। जगह-जगह ठेले वाले खड़े रहने से लोग परेशान होते रहते हैं।
मंंगलपुरा से बड़े बाजार सीमेंट रोड तक दोनों तरफ कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकानोंं के बाहर सामान, फिर दुपहिया वाहन और इसके बाद सड़क पर अस्थायी दुकानें भी लगी रहती है। इससे भी यातायात जाम हो रहा है। जगह-जगह ठेले वाले खड़े रहने से लोग परेशान होते रहते हैं।
ऐसे बताई समस्याएं-
1. एसआरजी चिकित्सालय में मरीज को दिखाने आया था, सर्विल लेन पर पूरा जाम रहता है, बाहर की तरफ कारें खड़ी रहने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इसे यातायात प्रशासन को हटवाना चाहिए।
प्रमोद कुमार, झालावाड़
2.मंगलपुरा क्षेत्र में यातायात की बहुत ज्यादा परेशानी है बार-बार जाम लगता है। यातायात पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए। दुकानों के आगे भी वाहन खड़े रहते है, इससे पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
सोनूसिंह हाड़ा, झालावाड़।
सोनूसिंह हाड़ा, झालावाड़।
व्यावसायिक गतिविधियों के लिए- जहां भी जाम लगता है उन स्थानों को कल देखते है क्या कारण है। सर्विस लेन पर वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सर्विललेन लोगों के चलने के लिए है, साधन खड़े करने या व्यावसायिक गतिविधियों के लिए नहीं।
नीरज शर्मा, उप अधीक्षक, यातायात,झालावाड़।
नीरज शर्मा, उप अधीक्षक, यातायात,झालावाड़।
अतिक्रमण हटाए जाएंगे-
जहां-जहां भी सर्विस लेन पर अतिक्रमण किए हुए है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाएंगे। समझाईश करने के बाद भी नहीं माने तो कार्रवाई करेंगे।
अशोक कुमार शर्मा,आयुक्त नगर परिषद,झालावाड़।