1 डीप फ्रीज एवं 1 छोटा कूलर बरामद पूर्व में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में संचालित शराब दुकान गांव अकतासा पुलिस थाना असनावर जिला झालावाड में विष्णु कुमार पुत्र माली निप्रेमचन्द वासी अकतासा पुलिस सथाना अनावर जिला झालावाड से 166 पव्वे देशी शराब 32 पव्वे आरएमएल , 24 बीयर बोतलए 20 बीयर कैन,4 बोतल मिनरल वाटर, 01 डीप फ्रीज एवं 1 छोटा कूलर बरामद कर आबकारी थाना झालावाड में दर्ज किया गया। मुल्जिम मौके से फरार हो गया पूर्व में संचालित शराब दुकान राता देवी रोड असनावर गांव असनावर पुलिस थाना असनावर जिला झालावाड में मोहनलाल पुत्र बिरधीलाल रेगर निवासी असनावर पुलिस थाना असनावर जिला झालावाड से 119 पव्वे देशी शराब के 122 पव्वे तथा आरएमएलए के 43 पव्वे बरामद किए।
पटवारी राकेश पारेता को राजकीय सेवा बर्खास्त
झालावाड़. जिला कलक्टर डा.भारती दीक्षित ने तत्कलीन पटवारी राकेश पारेता पटवार मण्डल शेरपुर अतिरिक्त कार्यभार कोटडी तहसील पिडावा हाल पटवारी पटवार मण्डल जाजनी तहसील पचपहाड़ को राजकीय सेवा से बर्खास्त यानी डिसमिस फ्रोम सर्विस कर दिया गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन पटवारी राकेश पारेता को विशिष्ट न्यायाधीश सैशन न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम कोटा द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1999 के अपराध में दोषसिद्ध पाए जाने पर 3 वर्ष के कठोर कारावास एवं 30 हजार रुपए के अर्थदण्ड व आईपीसी की विभिन्न् धाराओं में अपराध दोषसिद्ध किए जाने पर 4 वर्ष के कठोर कारावास एवं 40 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
झालावाड़. जिला कलक्टर डा.भारती दीक्षित ने तत्कलीन पटवारी राकेश पारेता पटवार मण्डल शेरपुर अतिरिक्त कार्यभार कोटडी तहसील पिडावा हाल पटवारी पटवार मण्डल जाजनी तहसील पचपहाड़ को राजकीय सेवा से बर्खास्त यानी डिसमिस फ्रोम सर्विस कर दिया गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन पटवारी राकेश पारेता को विशिष्ट न्यायाधीश सैशन न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम कोटा द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1999 के अपराध में दोषसिद्ध पाए जाने पर 3 वर्ष के कठोर कारावास एवं 30 हजार रुपए के अर्थदण्ड व आईपीसी की विभिन्न् धाराओं में अपराध दोषसिद्ध किए जाने पर 4 वर्ष के कठोर कारावास एवं 40 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।