script.Fake manure used to prepare from thermal ash and slurry of Kota stone | caught fake fertilizer...थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से तैयार करते थे नकली खाद | Patrika News

caught fake fertilizer...थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से तैयार करते थे नकली खाद

locationझालावाड़Published: Nov 15, 2021 09:08:24 pm

मिश्रोली क्षेत्र में नकली खाद का कारखाना पकड़ा, एक हजार कट्टे जब्त

caught fake fertilizer...थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से तैयार करते थे नकली खाद
caught fake fertilizer...थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से तैयार करते थे नकली खाद
झालावाड़, भवानीमंडी । हाड़ौती में नकली खाद बनाने और बेचने वाला गिरोह सक्रिये हैं। पिछले दिनों बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में नकली डीएपी पकड़ा था। सोमवार को झालावाड़ पुलिस ने मिश्रोली थाना क्षेत्र के एक गांव में नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा है। मौके से एक हजार कट्टे खाद के जब्त किए गए हैं। डीएपी की किल्लत के चलते नकली खाद किसानों को बेचने की तैयारी चल रही थी। किसान अच्छी उपज के लिए महंगे दामों पर भी खाद लेकर खेतों में डालते हैं, लेकिन लालच में किसानों से धोखा कर नकली खाद बेचा जा रहा था। थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से नकली खाद तैयार किया जा रहा था। ताकि कालापन आने से डीएपी जैसा नजर आए। कृषि विभाग एवं पुलिस ने नकली खाद निर्माण को लेकर जिले में बड़ी कारवाई करते हुए मिश्रोली थाना क्षेत्र के देवरियां स्थित एक कारखाने पर छापेमारी की। जिस पुलिस ने मौके से एक हजार कटï्टे नकली खाद (सिंगल सुपर फॉस्फेट), 3 ट्रक समेत कई उपकरणों को जब्त किए हैं। नकली खाद राजस्थान और मध्यप्रदेश में आपूर्ति किया जाता था। एसपी मोनिका सेन ने सोमवार शाम को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का खुलासा किया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच अभियान चला रखा है। जिसके तहत रविवार रात को मिश्रोली-भवानीमंडी मार्ग पर एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे खाद भरा हुआ था। जिस पर खाद के नकली होने का संदेह होने पर कृषि विभाग को खाद की जांच को लेकर सूचना दे दी गई। सोमवार को सुबह खाद की जांच की गई। पूछताछ पर ट्रक चालक ने देवरिया के एक कारखाने से ट्रक भरकर लाना बताया। जिस पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक राजेश विजय एवं कृषि पर्यवेक्षक हिमांशु गोयल ने कारखाने में पड़े खाद के एसएसपी जिंक बोरोन एवं एसएसपी के सेम्पल लिए। प्रथम दृष्टिया मौके पर कारखाने की स्थित को देखते हुए कारखाने में नकली खाद बनाने की पुष्टि की। जिस पर पुलिस न मौके से ट्रक समेत कारखाने में पड़े एक हजार खाद के कट्टे, 3 ट्रक, 1 जेसीबी, 2 इलेक्ट्रिक तोल कांटे, एक कट्टा सिलाई मशीन, करीब 500 टन कच्चा माल, हवाई जहाज छाप सिंगल सुपर फॉस्फेट के नाम के खाली बेग को जब्त किए गए। भले ही डग-भवानीमंडी मेगा हाइवे पर रोजाना दर्जनों अधिकारी कई विभाग के गुजरते है, लेकिन देवरियां में चले रहे नकली खाद निर्माण के कारखाने पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं गई। कृषि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि कारखाना बाहर से निर्माणधीन दिखने के कारण कभी भी कारखाने में नकली खाद निर्माण का संदेश नहीं हुआ। दिन में हमेशा ताला लगाकर रखते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुछताछ में ट्रक चालकों एवं वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया की रोजाना रात 10 बजे से नकली खाद बनाने का काम शुरू होता है, जो सुबह करीब 5 बजे तक जारी रहता है।

थर्मल की राख से का नकली खाद
खाद बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में थर्मल फ्लाइएश एवं स्लेरी भी रात को ही आती है। वही नकली खाद के कट्टे भी ट्रकों में लाद कर रात को ही रवाना किया जाता है। पूरा का पूरा नकली खाद के कारोबार का संचालन रात के अंधेरे में किया जा रहा था। कारखाने में नकली खाद का निर्माण बड़ी आटा चक्की जैसे प्लांट में फ्लाइएश एवं कोटा स्टोन की स्लेरी को मिश्रित कर किया जा रहा था। जबकि सिंगल सुपर फॉस्फेट (राखुडिय़ा) खाद को बनाने के लिए रॉक सल्फेट एवं सलफ्यूरिक एसिड दोनो चाहिए होता है। लेकिन मौके पर एक भी कच्चा माल नही था। इन दोनो के स्थान पर स्लेरी एवं फ्लाइएश के ढेर दिखाई दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.