झालावाड़

फर्जी रसीद काट ग्रामीणों से वसूल रहे रुपए

प्रधानमंत्री उज्ज्वला बीमा योजना के नाम पर ठगी

झालावाड़Jul 03, 2019 / 09:30 pm

arun tripathi

प्रधानमंत्री उज्ज्वला बीमा योजना के नाम पर ठगी

अकलेरा. आपसे कोई प्रधानमंत्री उज्ज्वला बीमा योजना के नाम पर रसीद काटकर रुपए वसूल रहा है तो सावधान रहें, आप ठगे जा रहे हैं। ऐसा ही मामला अकलेरा क्षेत्र में सामने आया है। वहीं रसद विभाग अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई रसीद नहीं काटी जा रही है। क्षेत्र के एजेंसी धारक ने जब इस तरह की शिकायत उच्चधिकारियों से की तो अब विभाग जांच कराने की बात कह रहा है।
आमेठा स्थित सौम्य गैस एजेंसी संचालक विरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब ग्रामीण उपभोक्ता गैस भराने के लिए आया तो उससे पूछा कि उसने दो साल में होने वाली जांच कराई या नहीं, इस पर ग्रामीण ने बताया कि उसके पास 100 रुपए की रसीद है। जब उससे 319 नंबर की रसीद दिखाई तो जांच में वह फर्जी निकली। इसी दौरान वह उपभोक्ता वहां से चला गया। संचालक ने बताया कि उस उपभोक्ता की पूरी जानकारी लेकर उससे पता करेंगे कि यह रसीद कैसे कटी, कौन उसके पास जांच करने आया था।
-रसीद में मिनी सचिवालय का पता
रसीद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला बीमा योजना, झालावाड़ सचिवालय रूम नम्बर 21 और रजिस्ट्रेशन नम्बर 75/04 लिखा है। ऐसे में प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि रसीद 25 मई को काटी है। उसमें लिखे फोन नम्बर भी गलत हैं। सचिवालय में इस नम्बर का कमरा तो है, लेकिन वहां इस तरह का काम नहीं किया जाता। रसीद बुक में किसी भी प्रिंटिंग प्रेस वाले का नाम नहीं है।
-दो साल में कटती है रसीद
उज्ज्वला योजना से जुड़े उपभोक्ता का भारत सरकार ने 6 लाख तक का नि:शुल्क बीमा कर रखा है। इसके तहत उपभोक्ता को प्रत्येक दो साल में अनिवार्य मेंडेटरी इंस्पेक्शन जांच शुल्क 177 रुपए मय जीएसटी शुल्क के जमा होते हैंं। इसके बाद समय समय पर उसके घर जाकर मैकेनिक गैस उपयोग सहित सेफ्टी रखने के नियम बताता है। ऐसे में कोई हादसा होने पर नियमानुसार गैस एजेंसी की रिपोर्ट के बाद उसको सहायता राशि दी जाती है। जांच नहीं होने पर यह सहायता नहीं मिलेगी।
गैस एजेंसी संचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने काटी रसीद और अपनी योजना से जुड़ी जानकारी रसद विभाग और कलक्टर को भी भेज दी है। राठौड़ ने बताया कि उपभोक्ता सावधान रहें।
–रसीद के बारे में जानकारी मिली है। इसकी जांच के लिए पुलिस विभाग को लिखा है। रसीद फर्जी है।
मनीषा तिवारी, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़
 

न्यायालय और कॉलेज की भूमि
को अतिक्रमियों से मुक्त किया
खानपुर. प्रशासन ने बुधवार को गांव डूण्डी गाडऱवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा न्यायालय व महाविद्यालय द्वारा आवंटित की भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल किया। इस दौरान सर्किल कानूनगो प्रमोद कुमार गौड़ व हल्का पटवारी पवन कुमार नागर द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। यहां राज्य सरकार द्वारा कॉलेज के लिए 24.10 बीघा और न्यायालय के लिए 7 बीघा भूमि आवंटित की थी, लेकिन उक्त जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण होने से अब तक न्यायालय व कॉलेज प्रशासन को भूमि सौंपी नहीं थी। खानपुर सर्किल कानूनगो प्रमोद कुमार गौड़ ने बताया कि भूमि की पैमाइश कर न्यायालय व कॉलेज की भूमि पर बोर्ड लगाकर मौके पर न्यायिक मजिस्टे्रट और कॉलेज प्राचार्य को भूमि का कब्जा संभलाया।
 

राष्ट्रीय युवा वॉलेंटियर का साक्षात्कार सम्पन्न
झालावाड़. भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा वॉलेंटियर के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन खेल संकुल में आयोजित किया। विभाग जिला युवा समन्यवयक पंकज यादव ने बताया कि कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में उपजिला कलक्टर मोहन लाल प्रतिहार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में गौरव हरदेनिया की चयन समिति ने प्रत्येक पंचायत समिति में 2-2 और जिला मुख्यालय के लिए 2 वॉलेंटियर का चयन किया है।

Home / Jhalawar / फर्जी रसीद काट ग्रामीणों से वसूल रहे रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.