scriptकिसान की आईपीएस बेटी, राजस्थान के इस जिले की एसपी की कमान संभालेंगी | Farmer's IPS daughter will take over as SP of this district of Rajasth | Patrika News

किसान की आईपीएस बेटी, राजस्थान के इस जिले की एसपी की कमान संभालेंगी

locationझालावाड़Published: Jul 01, 2022 05:12:13 pm

रिचा तोमर को झालावाड़ पुलिस अधीक्षक लगाया, मोनिका सैन को जयपुर भेजा

किसान की आईपीएस बेटी, राजस्थान के इस जिले की एसपी की कमान संभालेंगी

किसान की आईपीएस बेटी, राजस्थान के इस जिले की एसपी की कमान संभालेंगी

झालावाड़। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें झालावाड़ पुलिस अधीक्षक का भी तबादला हो गया है। आईपीएस अधिकारी रिचा तोमर को झालावाड़ एसपी लगाया है। यहां तैनात मोनिका सैन को जयपुर भेज दिया है। रिचा तोमर सर्वश्रेष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी है।
राजस्थान में 2019 फील्ड पोस्टिंग से पहले ही आईपीएस रिचा तोमर देशभर में फेमस हो गई। दरअसल, हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट 92 आईपीएस और 11 आईएफएस प्रशिक्षुद्ध में से रिचा तोमर को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड लेडी आईपीएस चुना गया था।
उत्तर प्रदेश की रहनी वाली रिचा
उत्तरप्रदेश के बागपत की रहने वाली रिचा तोमर 24 अगस्त 2019 को आईपीएस बन गई हैं। ये उत्तरप्रदेश के बागपत के किसान राजेन्द्र पाल सिंह की बेटी हैं। परिवार में इनके अलावा पांच बहनें और एक छोटा भाई है। तोमर का साल 2017 की यूपीएसी परीक्षा में चयन हुआ था। पति दिल्ली पुलिस में अफसर है। रिचा ने अपनी पूरी पढ़ाई बागपत शहर से ही की है। रिचा सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ से बीएससी में टॉपर रह चुकी हैं। वर्तमान में रिचा तोमर, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात है। वहां से झालावाड़ एसपी लगाया है।

कलक्टर भी महिला
झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर भी महिला है। झालावाड़ जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित है। झालावाड़ कलक्टर, एसपी के साथ जिला सेशन न्यायाधीश भी महिला है। अलावा अन्य विभागों में भी मुखिया के पद पर महिला अधिकारी तैनात है।

चुनौतियां
झालावाड़ जिले की कानून व्यवस्था लचर है। पुलिस तंत्र को दुरुस्त करना होगा। चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। नियंत्रण लगाना होगा। थाना स्तर पर निगरानी तंत्र मजबूत करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो