scriptJhalawar Police…एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर फायरिंग | Firing few steps away from SP office | Patrika News

Jhalawar Police…एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर फायरिंग

locationझालावाड़Published: Dec 08, 2021 04:07:35 pm

रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Jhalawar Police...एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर फायरिंग

Jhalawar Police…एसपी ऑफिस से चंद कदम दूर फायरिंग

झालावाड़. पुलिस की सुस्ती के कारण शहर में अपराधियों के हौंसलें बुलंद हो गए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में पन्द्रह दिन में फिर फायरिंग की वारदात हो गई है। आपराधिक घटनाओं के बढऩे पर कोतवाली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। झालावाड़ एसपी ऑफिस से कदम कमोबेश एक किमी के दायरे में है। शहर में बढ़ रहे अपराधों से कोतवाली सीआई की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात को करीब 11.30 बजे एक युवक पर पांच लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि युवक ने घर में घुसकर जान बचाई। पुलिस निरीक्षक मांगीलाल ने बताया कि मंगलपुरा निवासी भारत उर्फ भोला यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह उसके घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान हमलावरों ने तीन फायर किए जिसमें वह बाल-बाल बच गया। यादव ने घर में घुसकर जान बचाई। निरीक्षक मांगीलाल ने बताया कि गोलू मीणा व उसके दोस्त रवि पन्नी,सिद्धार्थ, आसिफ भूत आए और भोला के साथ झगड़ा करने लग गए । ऐसे में वहां भीड एकत्रित होने से वह भाग उसके बाद फिर से बाइक पर आए और जब बोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जाने वाला था। इसी दौरान आकर तीन फायर किए। पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है। पूर्व में दोनों के बीच दीपावली पर गाली-गलौच हुईथी। पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुटी हुईहै। वहीं घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है ताकि यह पता किया जा सके कि मौके पर कितने लोग मौजूद थे। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने एक जने को जान से मारने के इरादे से फायर किए थे। गनीमत थी कि युवक उस वक्त भी बचा था। भूखण्ड को लेकर विवाद के मामले पर फायरिंग की थी। पिछले दिनों झालावाड़ रोड पर ही कोतवाली थाने से बमुश्किल एक किमी दूरी पर ही बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने तलवार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसमें एक नामी ठेकेदार का बेटा आरोपी था। लोगों का कहना कि शहर में समाजकंटकों की अवांछित गतिविधियां बढ़ गई है। पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है। रात्रिकाली गश्त नजर नहीं आती है। पिछले दो-तीन माह में बड़ी वारदातें रात आठ बजे बाद ही हुई है। यह वारदाता मुख्य जगहों पर हुई है। लोगों की रात्रिकालीन गश्त की पुख्ता व्यवस्था की मांग की है। बीट कांस्टेबल व्यवस्था भी कमजोर नजर आ रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 दिन में फायरिंग की ये दूसरी घटना है। इससे पूर्व भी नाला मोहल्ला में करीब बेग उर्फ भूरिया पर प्लॉट के पैसे के मामले में पांच लोगों ने फायर किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो