झालावाड़

जब भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचा पांच फुटा अजगर

रविवार सुबह जब झालावाड़ के केलखोयरा महादेव मंदिर के पट खुले तो हड़कंप मच गया। पांच फीट लंबा अजगर शिव प्रतिमा के चारों और कुंडली मारकर बैठा था। घटना की जानकारी थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में फैल गई और लोग इसे आस्था का अनूठा संगम मानकर देखने के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़े।

झालावाड़May 21, 2017 / 05:22 pm

​Vineet singh

Five feet of python in the temple

इसे आस्था कहें या महज एक घटना, लेकिन इसकी खबर लगते ही लोग ईश्वरीय चमत्कार मानकर मंदिर की ओर दौड़ पड़े और मंदिर में घुसे सांप को भगवान शिव का भक्त समझ उसकी पूजा करने लगे। हालांकि उसे बाद में मंदिर से निकाला गया, ताकि लोग उसे नुकसान ना पहुंचा दें। 
रविवार को जब झालावाड़ जिले के केलखोयरा महादेव मंदिर के पट खुले तो पुजारी हैरत में पड़ गए। इसकी वजह था मंदिर में घुसा करीब पांच फील लंबा अजगर। जो किसी तरह मंदिर में घुस गया और भगवान शिव की पिंडी के पास जाकर बैठ गया। उस दौरान मंदिर में मौजूद लोग इसे भगवान का चमत्कार समझकर जय-जयकार करने लगे। इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना हुई और करीब दो घंटे बाद मंदिर के पुजारी ने लोगो की मदद से मंदिर के बाहर निकाला। 

Hindi News / Jhalawar / जब भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचा पांच फुटा अजगर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.