scriptधर्म ध्वजा लेकर निकाली शोभायात्रा | Flag hoisting with religion flag | Patrika News

धर्म ध्वजा लेकर निकाली शोभायात्रा

locationझालावाड़Published: Sep 17, 2018 04:12:26 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

कस्बों में उत्साह से मनाया देवनारायण का जन्मोत्सव: अखाड़े में करतब देखने उमड़ी भीड़

patrika

खर्च की मार,कैसे खेलेगा इंडिया

झालरापाटन. गुर्जर समाज के तत्वावधान में देवनारायण जन्मोत्सव के तहत गंाव तीतरी में शोभायात्रा निकाली।

नवयुवक धर्म ध्वज लेकर, पुरुष एवं महिलाएं भगवान देवनारायण के चित्र की झांकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता जगदीशचंद पाटीदार, ज्ञान सिंह गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार, फूलचंद जोगी, लिटिल शर्मा, भाया सुमन, कालू सोनी अखाड़े का करतब दिखाते हुए चल रहे थे। वहीं सोमवार को झालरापाटन में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जालंका दरवाजा से सुबह ९ बजे शुरू होकर विज्ञान पार्क के पास स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचेगी।
सुनेल. उन्हैल में रविवार को देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा गंाव के बल्ड़ी स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू हुई। शोभायात्रा में तीन घुड़सवार हाथ में ध्वज लिए हुए चल रहे थे। शोभायात्रा मंदिर पर पंहुचने पर पवन शृंगी, उदयसिंह, हजारीलाल आदि महाआरती कर प्रसाद वितरण किया।।
भवानीमंडी. गुर्जर समाज ने टगर मोहल्ला स्थित कालेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकाली। इसमें आधा दर्जन झांकियां शामिल रही। अखाड़ेबाज अखाड़ा प्रदर्शन करते चल रहे थे, जो पचपहाड़ माता मंदिर बगीची स्थित देवनारायण देवरा पहुंचा। यहां महाआरती हुई। शोभायात्रा में पालिका अध्यक्ष पिंकी गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, भैसोदा पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर, भैरुलाल गुर्जर, बहादुर गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, गोरधन गुर्जर, संजय गुर्जर आदि साथ चल रहे थे।।
पिड़ावा. ग्राम नाराणा में गुर्जर समाज ने शोभायात्रा निकाली। नाराणा निवासी दुर्गालाल और घनश्याम गुर्जर ने बताया की मन्दिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। दोबारा पहुंचे पर महाआरती हुई। देव सेना के सदस्यों ने सहयोग किया।
सारोलाकलंा. पीपल्दा गांव में भी जयंती मनाई। आयोजन समिति अध्यक्ष बजरंगसिंह फौजी ने बताया कि गांव में कलशयात्रा बैण्ड बाजे के साथ निकाली। रविवार को यज्ञ में मुख्य पुण्यअर्जकों द्वारा आहुतियां दी। इसके बाद भंडारा हुआ। वहीं कस्बे के नाथ मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर पर कार्यक्रम हुए। महाआरती कर प्रसादी बांटी।
घोड़ी नृत्य ने लुभाया

बकानी. कस्बे में रविवार को इस वर्ष भी दो अलग-अलग शोभायात्रा निकार्ली। इसका ग्राम पंचायत सरपंच और भाजपा मण्डल के कार्यकताओं ने स्वागत किया। घोड़े का नृत्य आकृषण का केन्द्र रहा। इसके बाद समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया।
सप्ताह जी का आयोजन, भंडारा हुआ

रायपुर. रायपुर क्षेत्र के पाताखेडी (सालरी)देवनारायण मन्दिर परिसर में सप्तमी के अवसर पर धार्मिक कार्यकम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सालरी व सेमलीकल्याण गांव से झण्डे की शौभायात्रा निकाली जिसमें श्रृद्वालु भजनो पर नाचते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर सप्ताहजी का आयोजन हुआ व भण्डारे का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रृद्वालुओ ने प्रसादी ग्रहण की व मेले का आयोजन भी किया गया।
देवनारायण मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने उमड़ी भीड़

रटलाई. कस्बे के सांवलपुरा देवनारायण मेले में शनिवार रात्रि को ग्राम पंचायत द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सावित्री म्यूजिकल गु्रप कोटा द्वारा भजन प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में लोग देर रात तक जमे रहे।
ग्राम पंचायत द्वारा भजन संध्या के कलाकारों एवं अतिथि बकानी प्रधान प्रेमबाई लोधा, भाजपा जिला मंत्री अमरलाल लोधा,रटलाई जनपद रीना लोधा,किशनपुरा जनपद फूलचंद मीणा सहित आदि का तिलका माला आदि से स्वागत किया। मेला अध्यक्ष छगनसिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।
जोरदार भीड़़

मेले में रविवार को अवकाश दिन होने एवं की सप्तमी के चलते यहां पर आने वाले लोगों को दिनभर तांता लगा रहा। यहा मेला मालवा व हाड़ौती का संगम माना जाता है। जहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु थानक के दर्शन करने आते हैं। खरीदारी से दुकानों पर दिनभर भीड़ रही। मेले में ग्राम पंचायत ने सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई।

ट्रेंडिंग वीडियो